बॉबी देओल ने दिखा दिया आदर्श बेटे हैं वो, भीड़ में मां प्रकाश कौर को यूं संभाला कार में बैठाने तक नहीं छोड़ा हाथ

सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे की बॉबी देओल अपनी मां प्रकाश कौर के साथ कहीं से लौटते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ नजर आए बॉबी देओल
Social Media
नई दिल्ली:

Bobby Deol Video With Mother: देओल फैमिली रिश्तों के मामले में कितनी टची है ये तो आप जानते ही हैं. जहां भी साथ हों इनकी नजरें एक दूसरे पर ही होती हैं और अगर बातों में लग जाएं तो इनसे बढ़िया बातें और माहौल कोई और सेट कर ही नहीं सकता. चाहे पापा धर्मेंद्र हों या मां प्रकाश कौर सनी देओल और बॉबी देओल का दोनों के साथ ही काफी गहरा बॉन्ड है. जब भी ये कहीं साथ दिखते हैं तो एक दूसरे का खास खयाल रखते और एक दूसरे के कम्फर्ट को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बॉबी देओल अपनी मम्मी प्रकाश कौर के साथ कहीं से लौटते नजर आ रहे हैं.

बेटे का हाथ पकड़े दिखीं प्रकाश कौर

वीडियो में आप देखेंगे कि प्रकाश कौर व्हील चेयर पर बैठी थीं और बॉबी देओल आगे आगे चल रहे थे. इसमें जो खास बात थी वो ये कि प्रकाश ने बॉबी का हाथ पकड़ा हुआ था और बॉबी व्हील चेयर के साथ संभलकर चलते हुए आगे बढ़ रहे थे. दोनों गाड़ी के पास पहुंचते हैं को बॉबी मां को सहारा देते हुए उठाते हैं और दाड़ी में बैठने में मदद करते हैं.

बॉबी देओल का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. आम पब्लिक में पाखी इकबाल भी शामिल थे वही जिनकी शक्ल थोड़ी धरम पाजी से मिलती है. उन्होंने बॉबी देओल के वीडियो पर दिल बनाए. एक ने लिखा, मां-बाप से बढ़कर कुछ और नहीं है दुनिया में. एक ने लिखा, भगवान इन्हें सेहतमंद रखे. मां ही मंदिर है और मां ही पूजा है.

Featured Video Of The Day
Tejas Plane Crash: तेजस लड़ाकू विमान क्रैश की क्या वजह?| Wing Commander Namansh Syal | Syed Suhail