बॉबी देओल का इन दिनों हर ओर भौकाल है. सिनेमा से लेकर ओटीटी तक पर वो छाए हुए हैं. एनिमल के अबरार ने उन्हें बतौर विलेन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में जाना-पहचाना चेहरा बना दिया है. एनिलम के इस किरदार को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. तभी तो वह साउथ की तीन फिल्मों कंगुवा, हरि हरा वीरा मल्लू और एनबीके 109 में बतौर विलेन बनकर आने वाले हैं. कंगुवा के उनके उधिरन के अवतार ने तो फैन्स की नींद ही उड़ाकर रख दी है. वैसे यहां हम उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की बात करने जा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल की. जानें कैसे बॉबी देओल और तान्या की हुई मुलाकात और कैसे बंधे शादी के बंधन में, कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ.
बॉबी देओल और तान्या का इश्क और शादी
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और तान्या की लव मैरिज हुई थी और परिवार की मर्जी से इस शादी को अंजाम दिया गया था. लेकिन आप जानते हैं बॉबी देओल और तान्या की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. बात 1990 के दशक की है. बॉबी देओल अपने दोस्तों के साथ किसी रेस्तरां में पार्टी कर रहे थे. वहां तान्या पहले से ही मौजूद थीं. बस फिर क्या था दोनों के नैन मिले और पहली नजर वाला प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा. बॉबी देओल और तान्या ने 1996 में शादी कर ली.
कौन हैं तान्या देओल?
तान्या देओल एक बड़े बिजनेस घराने से हैं और तान्या प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर हैं. तान्या का खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है. वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स को अंजाम दे चुकी हैं. तान्या कॉस्ट्यूम डिजाइन भी करती हैं. तभी तो बॉलीवुड फिल्म जुर्म और नन्हे जैसलमेर के कॉस्ट्यूम उन्होंने ही डिजाइन किए थे. बॉबी देओल और तान्या देओल के दो बेटे हैं, आर्यमन देओल और धरम देओल.
बॉबी देओल का फिल्मी करियर?
बॉबी देओल इस समय बॉलीवुड में अपनी दूसरी ईनिंग खेल रहे हैं. इस बार तो उन्होंने धूम ही मचाकर रख दी है. वह फिल्मों में कैरेक्टर रोल कर रहे हैं. सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक पर खूब छाए हुए हैं. उनकी वेब सीरीज आश्रम ने तो उन्हें घर-घर में लोकप्रिय नाम बना ही दिया था. उसके बाद 2023 में आई एनिमल फिल्म के अबरार के किरदार से तो कमाल की लोकप्रियता हासिल की है. ऐसी लोकप्रियता की साउथ के नामचीन डायरेक्टर उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों में बतौर विलेन साइन कर रहे हैं. इनमें सिंघम सूर्या की कंगुवा, पवन कल्याण की हरि हरा वीरा मल्लू और नंदामुरी बालकृष्ण की एनबीके 109 शामिल हैं.