बॉबी को भाई सनी देओल से लगता था डर, बचपन में शेयर करते थे अभय देओल के साथ रूम, क्या थी वजह?

बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. बॉबी देओल ने बताया कि बचपन में उन्हें भाई सनी देओल से डर लगता था. इसकी क्या वजह है, यह भी उन्होंने शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बचपन में भाई सनी देओल से डरते थे बॉबी देओल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस एक्टर बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर उन्होंने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की. अपने फिल्मी सफर को लेकर बॉबी देओल ने खुद को बहुत लकी बताया और अपनी फैमिली, खासतौर पर अपनी वाइफ और फैंस के सपोर्ट का जिक्र भी किया. उन्होंने सनी देओल से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. बॉबी देओल ने बातचीत के दौरान बचपन के दिनों को याद किया और बड़े भाई सनी देओल और छोटे भाई अभय देओल के साथ बॉन्ड के बारे में भी बात की.

बॉबी देओल ने बताया कि बचपन में उन्हें भाई सनी देओल से डर लगता था. इसकी क्या वजह है, यह भी उन्होंने शेयर किया. जब उनसे पूछा गया कि बचपन में भाइयों के साथ उनकी लड़ाई होती थी, तो इस पर बॉबी देओल ने कहा, “नहीं, भैया मुझसे 11 साल बड़े हैं, तो उन्होंने मुझे हमेशा एक बेटे की तरह समझा है. तो लड़ाई कभी हुई नहीं, मैं उनसे डरता था. उनका एक्सप्रेशन ऐसा रहता था, इतना डरता था, जब मैं छोटा था. बिना जाने लोग उनसे डरते रहते हैं, लेकिन वो बड़े प्यारे हैं. डर तो होता है बड़ों का हमेशा, वो डर है या सम्मान है, इसमें हम कंफ्यूज रहते हैं. यह दोनों ही होता है क्योंकि हमें सिखाया जाता है कि बड़ों की इज्जत करनी चाहिए.”

इसके साथ बॉबी देओल ने कहा कि वह बचपन में भाई अभय देओल के साथ रूम शेयर करते थे. संयुक्त परिवार में रहना ऐसा ही होता है, जब भी उनके घर में कोई मेहमान आता था तब भी पहले उनका कमरा ही मेहमानों को दिया जाता था. इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि रानी मुखर्जी भी उनकी फेवरेट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने रानी के साथ 'बिच्छू' और 'बादल' जैसी फिल्मों में काम किया है. बॉबी ने कहा कि रानी के साथ उनकी दोस्ती और काम करने का अनुभव भी बेहद खास रहा है. वहीं, ट्विंकल खन्ना भी उनके लिए खास हैं.

बॉबी ने पहली फिल्म 'बरसात' (1995) में ट्विंकल के साथ काम किया था, जो उनके करियर की शुरुआत भी थी. इस फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था.

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Road Safety: सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या निर्देश दिए? | Khabron Ki Khabar