बॉबी देओल ने अपने बेटों को डेब्यू से पहले दे डाली ऐसी सलाह, शायद ही किसी स्टार ने अपने बच्चों से कही होगी यह बात

बॉबी देओल एनिमल के अबरार बनकर छाए हुए हैं. लेकिन उन्होंने अपने बेटों समेत बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नए सितारों को ऐसी सलाह दी है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉबी देओल ने बेटों को एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले दी है ये सलाह
नई दिल्ली:

Bobby Deol Learn Hindi Message For Sons: बॉबी देओल के एनिमल के किरदार ने उन्हें इन दिनों जबरदस्त लोकप्रियता दिला रखी है. हर ओर उनके अबरार के किरदार की चर्चा है और बॉबी देओल ने दिखा दिया है कि एक्टिंग में वह किसी से कम नहीं. इसी लोकप्रियता के बीच उन्होंने आने वाले सितारों और अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसी बात कह दी है जिसकी इन दिनों फिल्मों में घोर कमी नजर आ रही है. बॉबी देओल ने नए सितारों को हिंदी सीखने की सलाह दी है क्योंकि हाल ही में जिस तरह से द आर्चीज फिल्म में स्टार किड्स अंग्रेजी स्टाइल में हिंदी बोलते नजर आए हैं, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई है.अब उन्होंने हिंदी सीखने पर जोर दिया है. 

बॉबी देओल की बेटों को सलाह

अब बॉबी देओल ने अपने बेटों आर्यमान देओल और धरम देओल के एक्टिंग की दुनिया में इशारा करने के साथ ही यह भी कह दिया कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले हिंदी में अपना हाथ मजबूत करना होगा. फिल्म कम्पेनियन के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, 'मेरे बेटों की तरह वो भी एक्टर बनना चाहते हैं. मैं उनसे हमेशा कहता रहता हूं कि पहले अफनी हिंदी ठीक करो. हिंदी ठीक से नहीं बोलते क्योंकि आदत नहीं है ना. सब अंग्रेजी बोलते हैं एक दूसरे से. मुझे लगता है कि एक बार आपकी अपनी लाइन्स पर कमांड हो जाएगी तो आपको कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ कैरेक्टर को फील ही करना होगा.'

बॉबी देओल की एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर कहर

बॉबी देओल की फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं. इस तरह बॉबी देओल एक बार फिर छाए हुए हैं.

Advertisement

बॉबी देओल की अपकमिंग मूवीज

बॉबी देओल के आने वाले प्रोजेक्ट भी कम मजेदार नहीं हैं. आने वाले दिनों में बॉबी देओल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गदर मचाने को तैयार हैं. वह सिंघम फेम एक्टर सूर्या की फिल्म कंगुवा में नजर आएंगे. साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हरा वीरा मल्लू' में भी उनका अहम रोल है. इसके अलावा वह एनबीके 109 में भी काम करते दिखेंगे. इस तरह 2024 में बॉलीवुड में शायद कम नजर आएं लेकिन वह साउथ में जरूर तहलका मचाने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत
Topics mentioned in this article