Bobby Deol ने जबरदस्त बॉडी बनाकर फैन्स को चौंकाया, एक्टर का जिम Video हुआ वायरल

बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों फिटनेस को लेकर नए मुकाम हासिल कर रहे हैं, और उनका यह एक्सरसाइज करते हुए वीडियो उनके फैन्स को खूब इंस्पायर कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉबी देओल (Bobby Deol) का जिम वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉबी देओल (Bobby Deol) अब पहले से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपनी एक्टिंग स्किल को लेकर तो कभी जबरदस्त बॉडी को लेकर वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बॉबी देओल (Bobby Deol Video) को हाल ही में वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. उन्हें वेब सीरीज 'आश्रम' में बाबा निराला का किरदार करने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बॉबी देओल (Bobby Deol Gym Video) का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जिम में जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं.

बॉबी देओल (Bobby Deol) को इन वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किस तरह अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं. सलमान खान भी उनकी बॉडी को देख उन्हें बॉडी देओल बुलाते हैं. बॉबी देओल के इन वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि बॉबी देओल की बॉलीवुड में दूसरी पारी काफी सफल रही है. अब वो पहले से ज्यादा मेहनत करते नजर आते हैं. अपनी सफलता को लेकर वो कई बार इन बातों का जिक्र भी कर चुके हैं.

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने दूसरी पारी सलमान खान संग फिल्म 'रेस 3' के जरिए शुरू की. इसके बाद वो लगातार फिल्में और वेब सीरीज में जलवा बिखेरे हुए हैं. फिल्म 'रेस 3' में बॉबी ने पहली बार शर्ट भी उतारा था. बॉबी पहले हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'क्लास ऑफ 83' और 'आश्रम' में नजर आए. आने वाले दिनों में एक्टर  'लव हॉस्टल' और 'एनिमल' में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें