बॉबी देओल ने 'आश्रम' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें, वेब सीरीज के लिए सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' में 'बाबा निराला' की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने तीसरे सीजन की शूटिंग से जुड़ी कुछ झलकियां शेयर कीं. उन्होंने इसे 'नॉट-सो-बदनाम' मोमेंट्स बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉबी देओल ने 'आश्रम' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' में 'बाबा निराला' की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने तीसरे सीजन की शूटिंग से जुड़ी कुछ झलकियां शेयर कीं. उन्होंने इसे 'नॉट-सो-बदनाम' मोमेंट्स बताया है. बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें फिल्म निर्माता प्रकाश झा भी नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में बॉबी बाबा निराला की पोशाक पहने सेट पर मौजूद एक लाल सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. वह आराम से सोफे पर अपनी बाहें फैलाए दिखाई दे रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में बॉबी और प्रकाश झा लोगों के एक ग्रुप से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में बॉबी ने रेड कलर के पारंपरिक स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं, जबकि प्रकाश झा उनके पीछे खड़े हैं और उन्होंने टोपी पहन रखी है और चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है. वह बॉबी के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं.

तीसरी फोटो में बॉबी देओल सेट पर बैठे स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आखिरी तस्वीर में बॉबी कैमरे के पीछे प्रकाश झा से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बॉबी ने कैप्शन में लिखा, "एक बदनाम आश्रम के 'नॉट-सो-बदनाम' मोमेंट्स." बॉबी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर और अमेजन एमएक्स प्लेयर को भी टैग किया है. साथ ही उन्होंने एक बदनाम आश्रम, एक बदनाम आश्रम ऑन एमएक्स प्लेयर जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

दरअसल, “आश्रम” एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल के लिए प्रकाश झा ने निर्देशित किया है. इसमें अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह शो एक धर्मगुरु की कहानी है, जो धर्म और अंधविश्वास का फायदा उठाकर ऐसे समर्पित अनुयायी जुटाता है जो उसकी हर आज्ञा का पालन करने को तैयार रहते हैं. वह अपनी भ्रष्ट जीवनशैली और आपराधिक गतिविधियों को अपने आध्यात्मिक प्रभाव के पर्दे के पीछे छिपाता है. फिल्मों की बात करें तो बॉबी को आखिरी बार बॉबी कोली द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा "डाकू महाराज" में देखा गया था. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बॉबी, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, उर्वशी रौतेला, आडुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चंदिनी चौधरी हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: Tejashwi Yadav को Election Commission ने भेजा Notice
Topics mentioned in this article