Bobby Deol ने बचपन को लेकर किया खुलासा, बोले- लोग मुझे बहन जी बुलाते थे, क्योंकि...

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बताया कि उनकी आवाज पतली होने के कारण लोग उन्हें बहन जी बुलाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉबी देओल (Bobby Deol) को बचपन में लोग बुलाते थे 'बहन जी'
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपने आपको साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीते साल उन्होंने आश्रम सीरीज में अपने किरदार के जरिए सबको हैरान करके रख दिया था. बॉबी देओल का करियर भी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है. वहीं, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड बबल से बात करते हुए एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी आवाज पतली होने के कारण लोग उन्हें बहन जी बुलाते थे. 

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने इंटरव्यू के दौरान बचनप के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैं बच्चा था तो मेरी आवाज बहुत पतली थी. जाहिर है कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं और समझदार होते हैं, आपकी आवाज बदल जाती है. लेकिन उस समय जब भी कोई फोन आता था और मैं उसे उठाता था तो लोगों को यही लगता कि मैं एक लड़की हूं. ऐसे में वो लोग कहते थे, "बहन जी धरम जी घर पर हैं." बॉबी देओल ने इस बारे में आगे बताया, "मैं कई बार इससे इरीटेट भी हो जाता था. लेकिन होटल में आप जानते हैं कि केवल रूप नंबर डायर करने से ही आप बातें कर सकते हैं. इसलिए मैं कोई भी नंबर डायल कर दिया करता था."

Advertisement

बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आगे कहा, "अगर कोई कॉल करता था तो मैं मस्ती करने के लिए ऐसे बात करता था, जैसे मैं एक महिला हूं. बचपन के दिन थे वो..." करियर में निभाने वाले विभिन्न किरदारों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यही चीज है, जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं, अलग-अलग किरदार निभाना. मुझे अलग-अलग भूमिका मिल भी रही है, तो मैं भविष्य के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मैंने लव हॉस्टल फिल्म साइन की है, जिसका किरदार निभाना मेरे लिए रोचक और चुनौतीपूर्ण है. मैं इस बात के लिए भी उत्साहित हूं कि मैं आश्रम सीजन 2 कर रहा हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Theatre Stampede हादसा, 4 घंटे की Interrogation और बहुत कुछ...Pushpa Actor Allu Arjun पर 5 बड़े सवाल!
Topics mentioned in this article