बॉबी देओल की नई फिल्म का टाइटल रिलीज, फिर विलेन बनेंगे लेकिन इस बार लड़कियों से टकराएंगे लॉर्ड बॉबी

YRF स्पाई यूनिवर्स की एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म बना रहा है और आज फाइनली इस फिल्म के टाइटल की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट की नई फिल्म का टाइटल हुआ अनाउंस
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट पॉपुलर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म में लीड रोल में हैं ये खबर तो कई दिनों से चल रही थी अब फाइनली फिल्म का टाइटल अनाउंस कर दिया गया है. शिव रवैल के डायरेक्शन में बन रही इस एक्शन थ्रिलर में आलिया के साथ शारवरी वाघ भी शामिल होंगी. अब मचअवेटेड फिल्म की ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है और टाइटल भी रिवील कर दिया गया है. एक वीडियो शेयर किया गया है जो फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. मजेदार बात ये है कि फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. 

आलिया भट्ट और शारवरी वाघ की फिल्म अल्फा का अनाउंसमेंट वीडियो

आज यानी 5 जुलाई को आलिया भट्ट और शारवरी वाघ की आने वाली स्पाई यूनिवर्स फिल्म के मेकर्स ने ऑफीशियल तौर पर टाइटल को अनाउंस कर दिया है. 50 सेकंड का यह वीडियो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के लोगो के साथ शुरू होता है और आलिया की शक्तिशाली आवाज के साथ आगे बढ़ता है क्योंकि वह फिल्म का टाइटल बताती हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस को यह कहते हुए सुना जाता है, “ग्रीक एल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे कार्यक्रम का मकसद. सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर. ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और जंगल में हमेशा राज करेगा अल्फा” वीडियो एक मैसेज के साथ खत्म होती है जिसमें लिखा है “फिल्मिंग नाउ”. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह अल्फा का समय है.. गर्ल्स! @shivrawail | @yrf | #YRFSpyUniverse।”

Advertisement

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की अल्फा के बारे में और डिटेल्स

2023 में एक सोर्स ने पिंकविला को खासतौर से बताया, “आलिया भट्ट आज के समय में सबसे बड़ी भीड़ खींचने वालों में से एक हैं और वह सलमान खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की तरह YRF स्पाई यूनिवर्स में एक सुपर-एजेंट का रोल निभाएंगी. आदित्य चोपड़ा और टीम ने आलिया भट्ट के साथ एक वुमने सेंट्रिक जासूसी फिल्म की प्लानिंग बनाई है जिससे उन्हें आगे बढ़ने की उम्मीद है. पिंकविला ने खुलासा किया कि बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रोल में हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project