बॉबी देओल लव स्टोरी: जब शादी हुई तो महज 19 साल की थीं तान्या, बॉबी के पहली नजर का प्यार यूं चढ़ा था परवान

बॉबी देओल की फिल्में, करियर और कमबैक के बारे में तो सभी जानते हैं. क्या आपने उनकी फिल्मी लव स्टोरी सुनी है? नहीं सुनी तो यहां पढ़ लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉबी देओल और तान्या देओल की लव स्टोरी
Social Media
नई दिल्ली:

बॉबी देओल को फिल्मों में रोमांस करते देखा है. एक्शन अवतार में आए तो भी उन्होंने स्क्रीन पर धुंआ उठा दिया और अब तो वो नेगेटिव शेड में ऐसे फिट हुए हैं कि हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म के लिए बॉबी जैसे धांसू विलने की तलाश में ही है. अब जो बॉबी इतने लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री हैं जिनकी शुरुआत शानदार रही और कमबैक तो उससे भी ज्यादा धमाकेदार रहा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ जानते हैं आप? क्या आपको उनकी फिल्मी लव स्टोरी पता है? क्या आप जानते हैं ठीक फिल्मों की तरह ही बॉबी को अपनी पत्नी तान्या से पहली ही नजर में प्यार हो गया था और जब उन्होंने शादी की उस वक्त तान्या 19 साल की भी नहीं थीं.

कैसे शुरू हुई बॉबी और तान्या की लव स्टोरी ?

बॉबी और तान्या ने एक दूसरे को पहली बार मुंबई के एक इटैलियन कैफे में देखा था. बॉबी खूबसूरत तान्या को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए. अब प्यार तो हो गया लेकिन बॉबी के पास दूर दूर तक तान्या से जुड़ने या बात करने का कोई जरिया नहीं था. ऐसे में बॉबी ने तान्या का नंबर पाने के लिए जुगत लगाई. उन्होंने तान्या से बात करने के लिए पहले अपने सभी कॉमन फ्रेंड्स से बात की कि कहीं से तान्या से बात हो जाए. बताया जाता है कि तान्या के साथ ज्यादा टाइम बितान के लिए वो जानबूझ कर कार्ड्स का एक गेम भी हारे. बॉबी की कोशिशों से इंप्रेस होकर तान्या ने उनकी डेट पर जाने की रिक्वेस्ट मान ली. 

पहली डेट के बाद दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा टाम बिताने लगे. तान्या साथ आईं तो बॉबी के करियर में भी उछाल आया और उन्होंने कई सफल फिल्में दीं. बॉबी ने तान्या को उसी कैफे में प्रपोज किया जहां वो पहली बार मिले थे. फाइनली 30 मई 1996 को बॉबी और तान्या ने शादी कर ली. इनके बीच के उम्र के फासले पर कई सवाल उठे. लेकिन इसका उन दोनों के बॉन्ड पर कोई असर नहीं पड़ा.

बॉबी देओल का करियर डगमगाया तो तान्या ने किया सपोर्ट

एक समय ऐसा भी आया जब बॉबी देओल को काम मिलना बंद हो गया. ऐसे समय में तान्या सपोर्ट सिस्टम बनकर उभरीं. इस दौर में तान्या ने ना केवल बिजनेस संभाला बल्कि बॉबी और बच्चों की भी देखभाल की. जब तान्या और बॉबी ने शादी की उस वक्त वो केवल 19 साल की थीं.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: भारत पहुंचे पुतिन, Delhi के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान | India Russia