नब्बे के दशक की इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र की वजह से नहीं हो पाई थी शादी

बॉबी देओल अपने दौर की एक अभिनेत्री से प्यार करते थे. लेकिन पिता धर्मेंद्र की वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी. जानें क्या था पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में थे बॉबी देओल

फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करने के बाद जब धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया तो यहां भी वह पूरी तरह से छा गए. ‘आश्रम' वेब सीरीज की वजह से इन दिनों चर्चा में रहने वाले बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. बॉबी देओल ने 1996 में तान्या से शादी की और वह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पहले बॉबी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे, लेकिन उनके पिता धर्मेंद्र को ये रिश्ता मजूंर नहीं था. जिस वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी के प्यार में पड़ गए थे. नीलम और बॉबी देओल एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई साल तक नीलम और बॉबी एक दूसरे को डेट करते रहे. लेकिन धर्मेंद्र को इन दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था और वह नहीं चाहते थे कि नीलम उनके परिवार की बहू बनें. धर्मेंद्र की दखल की वजह से ही नीलम और बॉबी अलग हो गए.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल से ब्रेकअप के बाद नीलम ने ठान लिया था कि वह देओल परिवार के किसी सदस्य के साथ काम नहीं करेंगी. हालांकि बाद में नीलम ने इस चीजों को दरकिनार कर सनी देओल के साथ काम किया. नीलम ने साल साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की. आज बॉबी और नीलम दोनों ही अपने पार्टनर्स के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bhediya Attack: 4 जिलों में आदमखोर का खौफ! Akhilesh vs Yogi | ऑपरेशन आदमखोर | UP Jungle Terror