Ek Badnaam Aashram: बॉबी देओल को लगता था अब नहीं मिलेगा लीड रोल, आश्रम में भी इस साइड रोल के लिए हो चुके थे राजी!

बॉबी देओल ने हाल में अपनी आने वाली सीरीज आश्रम को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि इतना बड़ा किरदार मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जल्द आश्रम के साथ लौट रहे हैं बॉबी
नई दिल्ली:

बॉबी देओल एक बदनाम आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 के साथ ओटीटी पर वापसी कर रहे हैं. इस पॉपुलर टीवी सीरीज ने एक्टर को सबसे आगे ला दिया और उन्हें एक बार फिर अपना एक्टिंग टैलेंट साबित करने का मौका दिया. उन्होंने इस सीरीज में बाबा निराला का किरदार निभाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें लगा कि वह इस सीरीज में सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार ने निभाया) का रोल निभा रहे हैं, न कि लीड रोल?

जब फिल्म निर्माता मेकर झा ने अपनी सीरीज एक बदनाम आश्रम के लिए बॉबी देओल से कॉन्टैक्ट किया तो वह एक्साइटेड हो गए. एक्टर उनसे मिलने गए और कहानी सुनने के बाद उन्हें लगा कि डायरेक्टर उन्हें एक पुलिसवाले का किरदार देंगे. लेकिन जब उन्हें लीड रोल बाबा निराला का किरदार निभाने की पेशकश की गई तो देओल को यकीन नहीं हुआ.

एएनआई से बात करते हुए एनिमल स्टार ने कहा कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. बॉबी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर किरदार निभाना चाहते थे. उन्होंने कहा, "लेकिन इंडस्ट्री में, आम तौर पर, एक एक्टर की इमेज बनती है." देओल ने आगे कहा, "मुझे लगा कि वह (प्रकाश झा) मुझे एक पुलिसवाले का रोल ऑफर करेंगे. हालांकि जब उन्होंने मुझसे कहा, 'आप बाबा का रोल प्ले करेंगे' तो मुझे विश्वास नहीं हुआ." 

Advertisement

बातचीत में सीनियर एक्टर ने कहा कि बेहतरीन फिल्म मेकर ने उन पर यकीन किया और उन्हें वह दिया जो वह चाहते थे. बॉबी देओल ने कहा, "भगवान मुझ पर दयालु थे. मुझे इतना चैलेंजिंग रोल मिला." उन्होंने कहा कि यह एक शानदार यात्रा थी और उनके सभी कोस्टार्स ने सीरीज को सफल बनाने में शानदार काम किया. फिलहाल एक्टर दर्शन कुमार सीरीज में सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी अहम किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 27 फरवरी, 2025 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 31: Tariff को लेकर बात करने के लिए तैयार Trump | Myanmar Earthquake