बॉलीवुड लवर्स के बीच आइफा की धूम जमकर मची हुई है. कोई अपने फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस को अवॉर्ड जीतते हुए देखना चाहता है तो कोई इस फंक्शन में अपने पसंदीदा स्टार्स के परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहा है. सितारों से सजी इस शाम में बहुत सारे स्टार्स ने पावर पैक परफॉर्मेंस दिए. जिनके वीडियो धीरे धीरे वायरल हो रहे हैं. एक ऐसे ही डांस वीडियो में लॉर्ड बॉबी के नाम से मशहूर हुए बॉबी देओल डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस परफॉर्मेंस में उनका साथ दिया है शाहिद कपूर ने. दोनों का अंदाज बहुत ही जबरदस्त लग रहा है.
अपने हिट सॉन्ग पर किया डांस
बॉबी देओल और शाहिद कपूर के डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, अभय अल्फा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में शाहिद कपूर ब्लैक डिजाइनर जैकेट और ब्लैक पेंट में दिख रहे हैं. जबकि बॉबी देओल ने ब्लैक कोट पेंट पहना है. दोनों ने स्टाइलिश गॉगल्स भी लगाए हुए हैं. इस अंदाज में दोनों बॉबी देओल के ही एक हिट गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं. शाहिद कपूर पूरी एनर्जी के साथ उनकी हर स्टेप में साथ दे रहे हैं. लास्ट में बॉबी देओल शाहिद कपूर को गले भी लगा लेते हैं.
जयपुर में हुआ आईफा
आपको बता दें कि इस साल आईफा अवॉर्ड पिंक सिटी जयपुर में आयोजित हुए थे. इस अवॉर्ड शो को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने होस्ट किया था. शो में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर और कृति सेनन ने खास परफॉर्मेंस दी थी. उन सबके बीच अपनी इस एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से बॉबी देओल भी लाइमलाइट बटोर कर ले गए.
इस फिल्म का है गाना
जिस गाने पर बॉबी देओल और शाहिद कपूर डांस कर रहे हैं, वो गाना सोल्जर मूवी का है. इस मूवी में बॉबी देओल लीड रोल में थीं. और, उनके साथ एक्ट्रेस थीं प्रीति जिंटा. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थीं. जिसमें राखी, जॉनी लीवर, सुरेश ओबरॉय और दलीप ताहिल भी अहम रोल में थे.