एनिमल में बॉबी देओल ने की पापा धर्मेंद्र की नकल, धरम पाजी ने वीडियो के साथ पेश किया सबूत

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बॉबी देओल अपने पापा यानी की धरम पाजी की नकल करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने दिखाया कैसे बेटे बॉबी ने की उनकी नकल
Social Media
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र अपने बेटों से कितना प्यार करते हैं ये तो जगजाहिर है. धरम पाजी अक्सर ही अपने बेटों को साथ या बेटों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फिलहाल उन्होंने अपने छोटे बेटे बॉबी देओल का वीडियो शेयर किया. धर्मेंद्र इस वीडियो में अपना और बॉबी का एक सीन कम्पेयर करते दिख रहे हैं. आप देखेंगे कि धरम पाजी की इस पोस्ट में पहले बॉबी देओल का एनिमल वाला वो आइकॉनिक मूव दिख रहा है जिसमें वो सिर पर गिलास रखे डांस कर रहे होते हैं. इसके बाद एंट्री होती है धर्मेंद्र की जिन्होंने अपने अंदाज से दिखा दिया कि बाप बाप होता.

धर्मेंद्र गिलास नहीं सीधे बोतल के साथ नजर आते हैं और बोतल को सिर पर रखकर नाचते हैं. अब इतना लंबा फिल्मी करियर रहा है. ऐसे में किसी फिल्म में धर्मेंद्र ने शराबी का किरदार ना किया हो ऐसा कैसे हो सकता है. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों आपके लिए प्यार से मेरा एक तोहफा. धर्मेंद्र की पोस्ट पर बॉबी देओल ने बहुत सारी स्माइली के साथ एक थंब्स अप जोड़ा. पाजी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि उन्हें पोस्ट शेयर करने के बाद थैंक्यू कहने के लिए कमेंट करना पड़ा. अपनी पोस्ट पर मिल रहे प्यार के लिए धरम पाजी ने लिखा, दोस्तों मेरी पोस्ट को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो हाल में बॉबी देओल कंगुवा में नजर आए. इसके अलावा उनकी फिल्म एनिमल पार्क पर भी काम चल रहा है. हो सकता है कि एनिमल पार्क में बॉबी अपना ही बेटा बनकर डबल रोल में नजर आएं.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Bulldozer Action: संभल में मस्जिद पर चला बुलडोजर! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon