पंद्रह मिनट के रोल के लिए चार करोड़, विलेन बन हीरो पर पड़ा भारी, माला सिन्हा की गोद में बैठे इस बच्चे को पहचाना क्या?

इस बॉलीवुड एक्टर की बचपन की फोटो में क्यूटनेस देखकर आपको भी इससे प्यार हो जाएगा. लेकिन जब बड़ा होकर ये विलेन बना तो हीरो पर भी भारी पड़ा और 15 मिनट के रोल के ले गया चार करोड़. जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्चे ने 15 मिनट के रोल के लिए चार करोड़ रुपये, पहचाना क्या?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की बचपन की तस्वीरों के क्या कहने? फैन्स को अपने चहेते बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की फोटो का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है. जब इनकी फोटो सामने आती है तो फैन्स की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता है. इस तरह की फोटो अकसर सोशल मीडिया पर आती है औऱ खूब वायरल होती हैं. ऐसे ही एक बॉलीवुड स्टार की फोटो सामने आई है जो इन दिनों साउथ में भी खूब हिट फिल्में दे रहा है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस माला सिन्हा इस बच्चे को गले लगा रही है और इस बच्चे के एक्सप्रेशन तो बहुत ही कमाल के हैं. इस फोटो को देखकर आप भी नहीं पहचान पाएंगे कि आखिर ये है कौन?

ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल हैं. इस तस्वीर में छोटे बॉबी अपनी मासूमियत और प्यारी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है. बॉबी देओल ने 1977 में अपने पिता की फिल्म धरमवीर में चाइल्ड एक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'यह बच्चा इतना प्यारा है, कौन सोच सकता था कि यह बॉबी देओल हैं!' एक अन्य ने कहा, 'उनकी मुस्कान आज भी वैसी ही है, बस अब वह एक सुपरस्टार बन चुके हैं.' 

बॉबी देओल हाल ही में वेब सीरीज आश्रम में नजर आए थे और उनके काम को खूब पसंद भी किया गया था. इसके अलावा एनिमल फिल्म में उनकी एक्टिंग की तो खूब चर्चा रही है. एनिमल फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में बॉबी देओल का सिर्फ 15 मिनट का रोल था, बेशक रोल की लेंथ कम थी. लेकिन इसने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि बॉबी देओल को इस 15 मिनट के रोल के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये मिले थे.

बॉबी देओल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें पवन कल्याण के साथ हरि हर वीरा मल्लू, आलिया भट्ट के साथ अल्फा और तलपती विजय के साथ जन नायकन है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Rahul Gandhi के स्वागत में PM Modi का अपमान क्यों? | Tejashwi Yadav | Bihar Election
Topics mentioned in this article