बॉबी देओल जिस फिल्म में बने हैं औरंगजेब, आखिरकार उसकी रिलीज डेट का हो ही गया ऐलान

बॉबी देओल की उस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, जिसमें बॉबी देओल औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hari Hara Veera Mallu Release Date: बॉबी देओ की फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
नई दिल्ली:

बॉबी देओल की उस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, जिसमें वह औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. इस तरह इस गर्मी में सिनेमाई दुनिया में एक अनोखा तूफान आने वाला है, क्योंकि पावरस्टार पवन कल्याण ‘हरि हर वीरा मल्लू' में योद्धा, डाकू और किंवदंती के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 12 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. अब तक रिलीज हुए गाने दर्शकों के दिलों को छू चुके हैं, जिससे फिल्म के प्रति उत्साह चरम पर है. इस बढ़ती लोकप्रियता के बीच, निर्माता जल्द ही तीसरा गाना और फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं. ट्रेलर के साथ, दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ने वाली हैं.

‘हरि हर वीरा मल्लू' एक भव्य पैमाने पर बनाई गई फिल्म है, जो अब अपने अंतिम चरण में है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें वीएफएक्स, इमर्सिव साउंड डिजाइन और डबिंग शामिल हैं. निर्देशक ए.एम. ज्योति कृष्णा हर विभाग में फिल्म की भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावनी का संगीत, मनोज परमहंसा की सिनेमैटोग्राफी और थोटा थरानी का प्रोडक्शन डिजाइन इस फिल्म को दर्शकों के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए तैयार है.

फिल्म में बॉबी देओल मुगल शासक औरंगजेब के रोल में हैं, जबकि निधि अग्रवाल एक आकर्षक मुख्य किरदार निभा रही हैं. सत्यराज और जिशु सेनगुप्ता जैसे दिग्गज अभिनेता इस गाथा में गहराई और करिश्मा जोड़ रहे हैं. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan को Expose करने वाले All-Party Delegation पर Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | India Pak News