इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस, पहले पार्ट की रिलीज से पहले बॉबी देओल की फिल्म के मेकर्स ने कर डाला सीक्वल का ऐलान

सूर्या स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा', ने काफी उत्साह पैदा किया है. टीजर में एक थ्रिल से भरी दुनिया दिखाई गई है, जिससे फैंस इसे देखने के लिए बेहद उत्सुक हो गए हैं. उत्साह बढ़ने के साथ, मेकर्स ने अब ऑफिशियली इसके सीक्वल 'कंगुवा 2' की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेकर्स ने की कंगुवा 2 की घोषणा
नई दिल्ली:

स्टूडियो ग्रीन की सूर्या स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'कंगुवा', ने काफी उत्साह पैदा किया है. टीजर में एक थ्रिल से भरी दुनिया दिखाई गई है, जिससे फैंस इसे देखने के लिए बेहद उत्सुक हो गए हैं. उत्साह बढ़ने के साथ, मेकर्स ने अब ऑफिशियली इसके सीक्वल 'कंगुवा 2' की घोषणा कर दी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, मेकर केई ज्ञानवेल राजा ने खुलासा किया कि 'कंगुवा' दो पार्ट वाली फिल्म होगी. उन्होंने बताया कि पहली फिल्म एक रोमांचक मोड़ के साथ खत्म होगी, जिससे हर किसी में सीक्वल देखने के लिए उत्सुक बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सीक्वल के लिए फिल्मिंग 2025 के आखिर तक शुरू हो जाएगी. 'कांगुवा पार्ट 2' 2027 के पहले क्वार्टर में, या तो जनवरी में या गर्मियों की छुट्टियों के दौरान रिलीज़ होने की उम्मीद है.

'कंगुवा' दो पार्ट वाली फिल्म होगी. सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. ऐसे में इसके सीक्वल की शूटिंग अगले साल के आखिर या 2026 की शुरुआत में शुरू होगी. मेकर्स की प्लानिंग फिल्म को जनवरी या अप्रैल 2027 में रिलीज करने की है. टीजर ने पहले ही फिल्म के लिए उत्साह बढ़ा दिया है और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 'कंगुवा' में सुपरस्टार सूर्या को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया है. इसके साथ ही यह एक्टर की बतौर लीड 39वीं फिल्म है. सूर्या इस फ़िल्म में अलग-अलग लुक में नज़र आएंगे. मेकर्स ने सूर्या का एक पोस्टर जारी किया है, जिसने उन्हें फ़िल्म में देखने के लिए सभी का उत्साह बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.

सूर्या के अलावा, इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी (अपने तमिल डेब्यू में) भी हैं, साथ ही नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, के.एस. रविकुमार और बी.एस. अविनाश भी हैं. इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके. फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone
Topics mentioned in this article