बॉबी देओल और आलिया भट्ट में हुई हाथापाई, नौबत खून-खराबे तक पहुंची, जानें क्या है पूरा मामला

आलिया और बॉबी का एक्शन सीन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है और इसे पूरा होने में चार दिन से ज्यादा का समय लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट और बॉबी देओल के बीच मारधाड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म में एक्टर बॉबी देओल के साथ भिड़ती नजर आएंगी. इन दिनों वह वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन सीन करेंगी. आलिया और बॉबी का एक्शन सीन मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा है और इसे पूरा होने में चार दिन से ज्यादा का समय लगेगा. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में अपनी दमदार एक्टिंग से वाहवाही बटोरने के बाद अब बॉबी 'अल्फा' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे.

बॉलीवुड का नया मोगैम्बो कौन?

एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए एक ट्रेड सोर्स ने बताया, ''यह खतरनाक एक्शन सीक्वेंस है. इसमें खूब सारा खून-खराबा होगा. यह फिल्म के जरूरी सीन्स में से एक है. सेट पर सुरक्षा कड़ी है. उनके पास कम से कम 100 गार्ड होंगे, जो लोकेशन पर तैनात हैं और सभी विंटेज प्वाइंट को कवर कर रहे हैं.'' इस फिल्म में आलिया के अलावा, एक्ट्रेस शरवरी वाघ भी हैं, जो सुपर एजेंट के रोल में नजर आएंगी. 'अल्फा' को शिव रावल डायरेक्ट कर रहे है.

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही 'जिगरा' में भी नजर आएंगी. इसमें वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी.

वहीं बॉबी देओल तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें 'कांगुवा', 'हरी हरा वीरा मल्लू' और 'एनबीके 109' शामिल हैं. इसके अलावा, वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' में भी दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'
Topics mentioned in this article