23 साल पहले ऐसे दिखते थे बॉबी देओल, पुरानी फोटो में गदर की सकीना के साथ पोज देते आए नजर

बॉबी देओल के साथ ये तस्वीर खुद अमीषा पटेल ने शेयर की. इसे देख आप भी कहेंगे समय कितनी जल्दी बीत जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमीषा पटेल ने शेयर की पुरानी तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पुरानी यादों में जाते हुए दो दशक पहले खींची गई अपनी 2002 की फिल्म हमराज के प्रमोशन की एक तस्वीर शेयर की. अमीषा ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके हमराज के को-स्टार बॉबी देओल और अक्षय खन्ना भी नजर आ रहे हैं. पुरानी तस्वीर में अमीषा और बॉबी मुस्कुराते हुए साथ में पोज दे रहे थे. उनके बगल में खड़े अक्षय खन्ना कैमरे से दूर देखते और हंसते हुए दिखाई दे रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, "थ्रोबैक संडे - @iambobbydeol और अक्षय खन्ना की एक प्यारी सी तस्वीर. हमारी फिल्म हमराज के प्रीमियर से पहले लंदन में हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस - लंदन के पिकाडिली सर्कस थिएटर में ग्रैंड प्रीमियर."

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कहा, "मैंने अब तक देखी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक. हम चाहते हैं कि हमराज-2 फिर से आए." एक ने लिखा, "इस फिल्म की तरह ही सुपर डुपर, हमराज-2 भी जरूर." एक कमेंट में लिखा था, "मैंने इसे 2002 में सिनेमाघर में देखा था. हमराज एक बहुत अच्छी फिल्म थी."

Advertisement

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "ऐसा लग रहा है जैसे यह कल ही की बात हो, फिल्म के आपके सारे सीन याद आ रहे हैं." एक ने लिखा, "बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक. अब हम इसका सीक्वल चाहते हैं." एक फैन ने लिखा, "साल 2002 की सबसे अच्छी यादें. आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं."

Advertisement

हमराज के बारे में

हमराज अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी एक थ्रिलर है. यह फिल्म 1998 की अमेरिकी फिल्म ए परफेक्ट मर्डर से इंस्पायर्ड है जो अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म डायल एम फॉर मर्डर (1954) का रीमेक थी. हमराज का बाद में तमिल में गिरिवलम नाम से रीमेक बनाया गया था. 

Advertisement

बता दें कि अमीषा की आखिरी हिट फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली गदर 2 थी. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा भी थे. यह फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (2001) का सीक्वल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Starvation: Israel Hamas Ceasefire के बीच गाजा में कैसे खाने को तरस रहे लोग? | EXCLUSIVE Report