बाप राइटर, बेटा डायरेक्टर, बैक टू बैक दे चुके हैं 10 ब्लॉकबस्टर, इतिहास बनाना है शौक

भारतीय सिनेमा की बाप-बेटे की ब्लॉकबस्टर जोड़ी. जिन्होंने एक साथ 10 फिल्में की हैं और सारी ब्लॉकबस्टर रही हैं. पता है नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाप-बेटे की इस जोड़ी की फिल्में सफल ही नहीं होतीं बल्कि इतिहास रचती हैं
नई दिल्ली:

सिनेमा की दुनिया में बाप-बेटे की एक जोड़ी है जिनका कामयाबी का रिकॉर्ड 100 फीसदी है. पिता एक जाने-माने राइटर हैं तो बेटा जाना-माना डायरेक्टर. दोनों ने मिलकर अभी तक 10 फिल्में एक साथ की हैं और ये सारी फिल्में ही ब्लॉकबस्टर रही है. बाप-बेटे की ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी कोई और नहीं बल्कि विजयेंद्र प्रसाद और एसएस राजामौली की है. एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद मशहूर लेखक हैं जिन्होंने बेटे की फिल्मों के अलावा बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की भी कहानी लिखी है. वहीं, उनके बेटे एसएस राजामौली ने बतौयर डायरेक्टर भारतीय सिनेमा को बाहुबली, आरआरआर और मगाधीरा जैसी यादगार फिल्में दी हैं. विजयेंद्र प्रसाद और एसएस राजामौली की जोड़ी ने अब तक करीब 10 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है, जो न केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं. आइए एक नजर डालते हैं, उनकी इन 10 फिल्मों पर.

राजामौली के निर्देशन और विजयेंद्र प्रसाद की कहानी वाली 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में

1. सिम्हाद्रि (2003)
सिम्हाद्रि में एनटीआर जूनियर, भूमिका चावला, अंकिता और मुकेश ऋषि नजर आए. फिल्म का बजट 8 करोड़ 50 लाख रुपये था और इसने 25 करोड़ 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया. 

2. साय (2004)
साय का बजट पांच करोड़ रुपये था और इसने 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. साय में नितिन, जेनेलिया डीसूजा, शशांक और प्रदीप रावत लीड रोल में थे. 

Advertisement

3. छत्रपति (2005)
छत्रपति का बजट 11 करोड़ 50 लाख रुपये था जबकि इसने 21 करोड़ रुपये का बॉक्सल ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे. 

Advertisement

4. विक्रमार्कुदु (2006)
विक्रमार्कुदु एक्शन फिल्म थी जिसमें रवि तेजा डबल रोल में नजर आए और इस पर बॉलीवुड में राउडी राठौर फिल्म बनी थी. इसका बजट 11 करोड़ रुपये था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ 90 लाख रुपये कमाए.

Advertisement

5. यमाडोंगा (2007)
यमाडोंगा में एनटीआर जूनियर थे. इसका बजट 16-18 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Advertisement

6. मगाधीरा (2009)
मगाधीरा में राम चरण लीड में थे. बजट 35-44 करोड़ रुपये और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

7. ईगा (2012)
ईगा में नानी, किच्चा सुदीप और समांथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं. 30-40 करोड़ रुपये की मक्खी के बदले की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये कमाए थे.

8. बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल ने पूरे देश को परेशान कर दिया. प्रभास और अनुष्का शेट्टी की इस फिल्म को 180 करोड़ रुपये में बनाया गया और इसने 650 करोड़ रुपये की कमाई की. 

9. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017)
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल ने पूरे देश को परेशान कर दिया. प्रभास और अनुष्का शेट्टी की फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये था जबकि इसने दुनियाभर में 1810 करोड़ रुपये की कमाई की. 

10. आरआरआर (2002)
राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने तो दुनियाभर में तहलका मचा दिया. बजट 550 करोड़ रुपये था जबकि इसने 1350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Featured Video Of The Day
Naresh Meena Arrest: एक ही रट लगाते रहे नरेश मीणा पुलिस आई, कान में बोली और...
Topics mentioned in this article