21 साल की उम्र में 'अग्निवीर' बनीं सांसद रवि किशन की बेटी, सेना में हुईं शामिल तो अनुपम खेर बोले- प्रेरणा की मिसाल

हिंदी सिनेमा के मशहूर सितारे रवि किशन को अपनी बिटिया पर गर्व है. होगा भी क्यों नहीं ! पॉलिटिशियन और अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. इशिता भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रवि किशन की बेटी इशिता हुईं सेना में भर्ती
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मशहूर सितारे रवि किशन को अपनी बिटिया पर गर्व है. होगा भी क्यों नहीं ! पॉलिटिशियन और अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं. इशिता भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनी हैं. इसी साल की शुरुआत में रवि किशन ने कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी डिफेंस फोर्स में शामिल हों. ऐसे में आज यकीनन अभिनेता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया होगा. अनुपम खेर ने भी एक ट्वीट के जरिए इशिता की तारीफ की और रवि किशन को बधाई दी.

अनुपम खेर ने एक ट्वीट में लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त @ravikishann ! आपकी बेटी #Ishita के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा! कि उन्होंने अग्निवीर स्कीम के अन्तर्गत हमारी डिफेंस फ़ोर्सेज़ जॉइन की है. मन प्रसन्न भी हुआ और गर्वित भी. ईशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना. और उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द! ❤️🇮🇳". अनुपम खेर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "वाकई ये गर्व की बता है सर. इशिता को बधाई". 

वहीं, रवि किशन ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि को लेकर ट्वीट किया. इससे पहले 15 जून को उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा था, "सुबह बिटिया बोली कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं. मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो)". बात करें इशिता की तो वे अभी महज 21 साल की हैं. 10 फरवरी को जौनपुर में जन्मी इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं. इशिता ने साल 2022 में एनसीसी का एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस अपने नाम किया था.

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: INDIA Alliace में Seat Sharing का फॉर्मूला तैयार | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi