बीजेपी विधायक की पत्नी ऐश्वर्या राज बनीं मिसेज बिहार, एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं ये

ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर तरारी में उत्सव का माहौल है. उनके पति विशाल प्रशांत ने इसे गर्व का पल बताया. ससुर सुनील पांडेय और चाचा ससुर हुलास पांडेय ने भी उन्हें बधाई दी. स्थानीय बीजेपी और अन्य नेताओं, जैसे अभय प्रताप सिंह, सोनू पांडेय और सुमेर कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की जीत का जश्न मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राज बनीं मिसेज बिहार
Social Media
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राज ने मिसेज बिहार 2025 की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर ताज अपने नाम किया. वे भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विशाल प्रशांत की पत्नी हैं और पूर्व विधायक सुनील पांडेय की बहू हैं. रविवार (15 जून) को पटना के एक होटल में आयोजित ग्रैंड फिनाले में ऐश्वर्या ने 14 कंटेस्टेंट को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. इस प्रतियोगिता में अपूर्वा गुप्ता पहली रनर-अप और शुभांगी बगेवादी को दूसरी रनर-अप रहीं. इस प्रतियोगिता में 21 से 55 साल की आयु की बिहार की महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी सुंदरता, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया. ग्रैंड फिनाले के लिए 14 कंटेस्टेंट को चुना गया था, जिन्होंने चार राउंड्स - बॉलीवुड, परिचय, फैशन वॉक और सवाल-जवाब में हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार की महिलाओं की प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच है. इस अवसर पर मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशली और मिसेज इंडिया गैलेक्सी नितिका सत्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. उन्होंने बिहार की महिलाओं के आत्मविश्वास और प्रगति की सराहना की.

ऐश्वर्या की पढ़ाई-लिखाई और प्रोफेशनल बैग्राउंड

पटना की रहने वाली ऐश्वर्या ने खगौल के केंद्रीय विद्यालय में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और पटना विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की. इसके अलावा, उन्होंने गुरुग्राम से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी ली थी. लगभग पांच वर्ष पहले उनकी शादी विशाल प्रशांत से हुई और उनका एक बेटा है.

परिवार और फैन्स का उत्साह

ऐश्वर्या की इस उपलब्धि पर तरारी में उत्सव का माहौल है. उनके पति विशाल प्रशांत ने इसे गर्व का पल बताया. ससुर सुनील पांडेय और चाचा ससुर हुलास पांडेय ने भी उन्हें बधाई दी. स्थानीय बीजेपी और अन्य नेताओं, जैसे अभय प्रताप सिंह, सोनू पांडेय और सुमेर कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की जीत का जश्न मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार फिर नीतीश कुमार, कौन है 'Special-26' का हिस्सा? | Syed Suhail