दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट कर फंसे नसीरुद्दीन शाह, बीजेपी नेता ने कहा हिंदू विरोधी और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लगा दी क्लास

नसीरुद्दीन शाह ने पहले दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखी और फिर थोड़ी देर बाद डिलीट कर दी. इस पोस्ट पर वह बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलजीत को सपोर्ट कर फंसे नसीरुद्दीदन शाह
नई दिल्ली:

एक्टर नसीरुद्दीन शाह मंगलवार (1 जुलाई) को महाराष्ट्र के एक भाजपा विधायक के निशाने पर आ गए. दरअसल शाह ने पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का अपनी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने को लेकर बचाव किया था. शाह ने सोमवार (30 जून) को एक फेसबुक पोस्ट में अपने विचार शेयर किए थे. उन्होंने बाद में अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. दक्षिण मुंबई में विधान भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने नसीरुद्दीन शाह के कमेंट को हिंदू विरोधी करार दिया और मांग की कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. 

कदम ने कहा कि शाह ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. कदम ने शाह की पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, “नसीरुद्दीन शाह कैलासा की तुलना पाकिस्तान से क्यों कर रहे हैं?” जिसमें शाह ने कहा था कि जो लोग ‘पाकिस्तान जाओ' कहते हैं, उन्हें ‘कैलासा जाओ'. कदम ने कहा, “क्या शाह पहलगाम आतंकी हमले को भूल गए हैं?” उन्होंने कहा कि एक्टर ने भारत के बहादुर सैनिकों का अपमान किया है. उन्होंने कहा, “यह सुर्खियों में बने रहने का एक हथकंडा है.”

नसीरुद्दीन शाह को सोशल मीडिया पर भी लोगों में आड़े हाथों लिया. एक यूजर ने शाह के डिलीट किए हुए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा, "नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ सोशल मीडिया से हटाया है, अपने दिमाग से नहीं. वह भारत का कभी सपोर्ट नहीं करते और कभी करेंगे भी नहीं.”

Advertisement

दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "याद आ गया होगा कि पैसा कमाने के लिए कहां जाना पड़ेगा." एक यूजर ने लिखा, "नसीरुद्दीन ने पोस्ट डिलीट कर दी... लगता है, डर गए हैं." एक और यूजर ने लिखा, "डरपोक, ये लोग तभी बोलते हैं जब उनके साथ ज्यादा लोग होते हैं."

Advertisement

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "फिल्म की कास्टिंग के लिए दिलजीत जिम्मेदार नहीं हैं, निर्देशक हैं. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में कोई जहर नहीं भरा हुआ था. लेकिन कुछ गुंडे भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच रिश्ते और मेल-जोल खत्म करना चाहते हैं पर हम ऐसा नहीं होने देंगे. मेरे खुद के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त पाकिस्तान में हैं और मुझे उनसे मिलने या प्यार करने से कोई नहीं रोक सकता. जो लोग कहेंगे 'पाकिस्तान जाओ', उन्हें मेरा जवाब है 'कैलासा जाओ'."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma को हटाने के लिए सभी दल सहमत, Supreme Court कमेटी ने की थी सिफारिश