'जिस्म' फिल्म के लिए बिपाशा बसु नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस की एक ना ने बना दिया सुपरस्टार

क्या आप जानते हैं कि जिस्म के लिए बिपाशा बसु फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं.  इस बात का खुलासा खुद फिल्म की प्रोड्यूसर रहीं पूजा भट्ट ने बातचीत के दौरान किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिपाशा बासु नहीं थी जिस्म के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

2003 में बॉलीवुड की सक्सेसफुल फिल्म रही जिस्म को अपने बेबाक सबजेक्ट और ग्लैमरस हीरोइन बिपाशा बसु के चलते बहुत सफलता मिली थी. इस फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के बाद जहां इन दोनों करीब आने लगे थे वहीं बिपाशा का करियर आसमान छूने लगा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस्म के लिए बिपाशा बसु फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थीं. इस बात का खुलासा खुद फिल्म की प्रोड्यूसर रहीं पूजा भट्ट ने बातचीत के दौरान किया.

बिपाशा नहीं बल्कि ये थीं जिस्म के लिए पहली पसंद 

बिग बॉस के ही एक एपिसोड में पूजा भट्ट ने साथी कंटेस्टेंट से बातचीत में बताया कि जब उन्होंने जिस्म बनाने का फैसला किया तो वो बिपाशा बसु नहीं बल्कि सनी लियोनी को इस फिल्म में लेना चाहती थीं. सनी लियोनी उस वक्त विदेश में अडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बिजी थीं. जब उन्होंने सनी से संपर्क किया तो उनके पास इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं थे. इसके बाद पूजा भट्ट बिपाशा बसु के पास गईं और उनको फिल्म ऑफर की. बिपाशा ने इस फिल्म को स्वीकार किया और इस फिल्म में बिपाशा के साथ जॉन अब्राहम की जबरदस्त केमेस्ट्री ने फिल्म को सुपरहिट बना दिया. पूजा भट्ट ने कहा कि उनको इस बात को लेकर कोई पछतावा नहीं है कि सनी लियोनी उस वक्त वो फिल्म नहीं कर पाई. 

जिस्म 2 के जरिए हुआ सनी लियोनी का बॉलीवुड डेब्यू  

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में पूजा भट्ट ने खुलासा किया कि वो सनी को पसंद करती थीं और इसीलिए वो बेबाक सब्जेक्ट पर बनने वाली इस फिल्म के लिए सनी लियोनी के पास गईं. लेकिन जब सनी नहीं राजी हो पाईं तो उन्होंने दूसरी पसंद के तौर पर बिपाशा को अप्रोच किया. पूजा ने कहा कि बिपाशा इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरत और कॉन्फिडेंट लगीं. उनकी एक्टिंग बहुत नैचुरल और कमाल की थी. हालांकि इसके कुछ साल बाद जब पूजा भट्ट ने जिस्म 2 बनाई तो उन्होंने इस फिल्म में सनी लियोनी को ही कास्ट किया. हालांकि जिस्म 2 पहले पार्ट की तरह कामयाब नहीं हो पाई लेकिन पूजा भट्ट को इसका कोई अफसोस नहीं है. पूजा ने कहा कि 2012 में जब वो बिजनेस पार्टनर डिनो मोरिया के साथ इस फिल्म की प्लानिंग कर रही थीं तो हीरोइन के तौर पर बिपाशा और मल्लिका शेरावत को लेने की बात चल रही थी. तब उन्होंने फिर सनी लियोनी को अप्रोच करने की बात कही तो डिनो मोरिया चौंक गए थे. हालांकि इस बार सनी लियोनी उपलब्ध थीं और जिस्म 2 सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म बनी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: देखें बहराइच के घरों में अब खेल का कोना | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article