बिपाशा बसु के बेबी बंप फोटोशूट की तस्वीरों को देख फैन्स रह गए हैरान, बोले- मैम ये क्या डाल दिया 

बिपाशा बसु ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें आप उनका बेबी बंप देख सकते हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक व्हाइट कलर की लॉन्ग शर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं करण सिंह ग्रोवर भी सफेद रंग की शर्ट में दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिपाशा बसु ने शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

Bipasha Basu Baby Bump Photos: बिपाशा बसु इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं. बिपाशा ने अपने बेबी बंप के साथ फोटोशूट की कुछ बेहद ही प्यारी तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस फोटोशूट में उनके साथ करण सिंह ग्रोवर भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. इस पोस्ट में बिपाशा ने बताया है कि वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. साथ ही इस खुशी की घड़ी में उनके साथ रहने के लिए और उनके लिए दुआ करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को थैंक यू भी कहा है. 

बिपाशा बसु ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें आप उनका बेबी बंप देख सकते हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस एक व्हाइट कलर की लॉन्ग शर्ट पहने नजर आ रही हैं. वहीं करण सिंह ग्रोवर भी सफेद रंग की शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में करण बिपाशा के बेबी बंप को किस करते हुए भी दिख रहे हैं. बिपाशा बसु के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा, रुबीना दिलैक, नीलम कोठारी, सोफी चौधरी, आरती सिंह जैसे सितारों के कमेंट्स पोस्ट पर आए हैं. पोस्ट को अब तक लाख से भी अधिक लाइक्स मिल गए हैं. 

एक तरफ जहां एक्ट्रेस के फोटोशूट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बिपाशा का आउटफिट पसंद नहीं आ रहा है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये क्या डाल दिया मैम', तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'कपड़े तो पहना करो'. वहीं अधिकतर लोग पोस्ट पर दिल इमोजी बनाते हुए देखे गए.

VIDEO: मुंबई : श्रद्धा कपूर की एक झलक ने किया फैंस को क्रेजी

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Police Probing 'Last Rites' Angle