बिपाशा बसु ने शेयर की शादी की अनसीन क्लिप, बोलीं- मेरी मुस्कान बनने के लिए शुक्रिया...

बिपाशा ने अपने शादी के 6 साल पूरे होने की खुशी में इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनके शादी के दिन का है. इस वीडियो में दोनों फेरे लेते, करण विपाशा की मांग भरने जैसे खास और इमोशनल मोमेंट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिपाशा बसु की अनसीन वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग और अंदाज से एक नया मुकाम बनाया है। बिपाशा ने कई फैशन शो के साथ ही ड्रामा, रोमांटिक और 3डी फिल्में भी की हैं. वहीं अलोन फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने एक्टर करण ग्रोवर से साल 2016 में शादी कर ली थी. दोनों ही अपने हैप्पी मैरिड लाइफ की तस्वीरें और वीडियो आए दिनों शेयर करते रहते हैं. वहीं अब दोनों की शादी के 6 साल पूरे हो गए हैं. जिसकी खुशी में बिपाशा बसु ने अपनी शादी की एक क्लिप अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. 

बिपाशा ने अपने शादी के 6 साल पूरे होने की खुशी में इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनके शादी के दिन का है. इस वीडियो में दोनों फेरे लेते, करण विपाशा की मांग भरने जैसे खास और इमोशनल मोमेंट हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- 'मेरे चेहरे पर ये मुस्कान देने के लिए आपका शुक्रिया. जब से आप मिले हैं ये खुशी चार गुना और बढ़ गई है. मेरा प्यार आपके लिए और बढ़ गया है'.

काम की बात करें तो आपको बता दें की करण ग्रोवर को 'कुबूल है' 2.0 में देखा गया था. वहीं बिपाशा को साल 2020 में 'डेंजरस' में देखा गया था. दोनों की कपल कपिल  शर्मा शो पर भी आ चुके हैं. जहां दोनों की खास केमिस्ट्री देखी गई.  

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी