बिपाशा बसु ने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ Floating Breakfasts करते हुए शेयर किया Video

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भले ही अभी फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ floating breakfasts
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भले ही अभी फिल्में नहीं कर रही हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बिपाशा (Bipasha Basu) अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. इन दिनों बिपाशा बसु अपने पति करन सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से उन्होंने बेहद रोमांटिक फोटो और वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है. 

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पति करन सिंह ग्रोवर के साथ floating breakfasts करते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही साथ इस वीडियो में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. बिपाशा के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो पर अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु (Bipasha Basu) आखिरी बार फिल्म 'अलोन' में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. बिपाशा और करण दोनों पहली बार फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान मिलें और वहीं पर दोनों को प्यारा हुआ फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India