बिपाशा बसु मालदीव के जंगलों में साइकिल चलाती आईं नजर, वायरल हुआ Video

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में मालदीव से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस साइकिल चलात नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) जब से मालदीव छुट्टियों के लिए पहुंची हैं, तभी से वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस कभी साइकलिंग तो कभी बीच पर फोटो सेशन करती नजर आ रही हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल ही में फिर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मालदीव के जंगलो में साइकिल चलाती हुई दिखाई दे रही हैं. बिपाशा बसु (Bipasha Basu In Maldives) का यह अंदाज उनके फैन्स को हमेशा की तरह खूब पसंद आ रहा है.

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "अब मुंबई में भी मुझे साइकिल चलाना शुरू कर देनी चाहिए." बिपाशा बसु के इस वीडियो को उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement


 

Advertisement

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अब पहले की तरह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहती हैं, लेकिन फैन्स के दिलों पर वो आज भी राज करती हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म अलोन में देखा गया था. बिपाशा बसु ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अजनबी' से की. बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने तमिल, तेलगु, बंगाली और इंग्लिश फिल्मों में सफलता हासिल की है. बिपाशा बसु को उनके काम के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. बिपाशा ने राज, चोर मचाये शोर, मेरे यार की शादी,  गुनाह, जिस्म, जमीन और धूम 2 जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki