बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने एक समय कहा था, वह बेहद खूबसूरत है, लेकिन उसका दिल...

बिपाशा बसु 7 जनवरी को 44 साल की हो गईं. उन्होंने अप्रैल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की. शादी से कुछ महीने पहले, करण ने एक इंटरव्यू में बिपाशा के बारे में बात की और कहा कि उनका 'सोने का दिल' है और वह 'काफी खूबसूरत' हैं.' उ

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने एक समय कहा था, वह बेहद खूबसूरत है
नई दिल्ली:

Bipasha Basu husband Karan Singh Grover: बिपाशा बसु 7 जनवरी को 44 साल की हो गईं. उन्होंने अप्रैल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की. शादी से कुछ महीने पहले, करण ने एक इंटरव्यू में बिपाशा के बारे में बात की और कहा कि उनका 'सोने का दिल' है और वह 'काफी खूबसूरत' हैं.' उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हालांकि बिपाशा ने 'इतनी डरावनी फिल्में' की हैं, और यहां तक कि एक भूत का रोल भी किया है. फिर भी वह 'बिग फट्टू हैं. वह आसानी से डर जाती है.' 

हाल ही में बिपाशा बसु ने बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण ने अगस्त में मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. 12 नवंबर को बिपाशा ने अपनी बेटी के बारे में खबर साझा करने और उसके नाम का खुलासा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. अपनी बेटी के पैरों की एक फोटो भी उन्होंने साझा की. बिपाशा ने बच्चे की जन्मतिथि: 12.11.2022 लिखी और उसका नाम: देवी बसु सिंह ग्रोवर बताया.फरवरी 2016 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में करण ने बिपाशा के बारे में बात करते हुए अपने रिश्ते के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, "हम करीब हैं. हम एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं. हम एक-दूसरे की कंपनी से प्यार करते हैं. वह बहुत ईमानदार है. उसके पास सोने का दिल है. और वह निर्विवाद रूप बेहद खूबसूरत हैं."

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिपाशा के बारे में आगे बोलते हुए करण ने कहा था कि राज़ (2002), रक्त (2004) और डरना जरूरी है (2006) जैसी हॉरर फिल्मों और थ्रिलर फिल्मों में काम करने के बावजूद वह 'हर चीज से डरती' थी. “उसने बहुत सी डरावनी फिल्में की हैं. लोगों ने यहां तक ट्वीट किया कि भारत में हैलोवीन का नाम 'बिपाशा बसु जयंती' रखा जाना चाहिए. लेकिन आपको बता दें कि वह हर चीज से डरती हैं. एक बार हम टीवी पर उनकी एक हॉरर फिल्म देख रहे थे और उन्होंने उस भयावह स्क्रीन को देखने से इनकार कर दिया. जब अलोन का पहला कट तैयार हुआ तो वह इसे देखना नहीं चाहती थी. मैंने उससे कहा, 'तुमने भूत का किरदार निभाया है. आप सच्चाई जानती हैं. आप कैसे डर सकती हैं? ' 

करण और बिपाशा 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे. उन्हें अपनी 2015 की फिल्म अलोन के सेट पर प्यार हो गया था. करण ने पहले अभिनेता श्रद्धा निगम से शादी की थी. उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से हुई थी.
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail