बिपाशा बसु ने ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, शादी के 6 साल बाद बनने वाली हैं मां

आलिया भट्ट के बाद अब बिपाशा बसु ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ ब्लैक ड्रेस में तस्वीर पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिपाशा बसु ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट के बाद अब बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. एक्ट्रेस ने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ ब्लैक ड्रेस में तस्वीर पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की है. तस्वीर में बिपाशा बसु (Bipasha Basu Photo) का बेबी बंप साफ तौर पर फ्लॉन्ट हो रहा है. बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर के साथ साल 2016 में शादी की थी, उसके बाद से लगातार उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब जाकर बिपाशा ने इसका ऐलान किया है.

बिपाशा ने शेयर की बेबी बंप के साथ तस्वीर

बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें दोनों सितारे ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विन करते नजर आ रहे हैं. बिपाशा बसु ब्लैक कलर की मोनोकिनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. बिपााशा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी वाला ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है, ‘बस हम तीन'. बिपाशा के चेहरे पर इस दौरान मुस्कान है तो वहीं करण बेहद सुकून भरा महसूस कर रहे हैं.

साल 2016 में हुई थी शादी

बता दें कि बी-टाउन के बेहद अडोरेबल कपल्स में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर साल 2015 में एक दूसरे से मिले थे. इसके बाद दोनों सितारों ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया. साल 2016 में बिपाशा और करण ने धूमधाम से शादी कर ली. अब करीब छह सालों के बाद बिपाशा और करण माता-पिता बनने जा रहे हैं, जिसे लेकर दोनों ही बेहद खुश हैं. करण ने भी इसे लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.

Featured Video Of The Day
US से Pak Army Chief Asim Munir ने दी Nuclear Bomb वाली गीदड़भभकी! India ने कर दी बोलती बंद