स्कूल में जब इस एक्ट्रेस को हो गया था प्यार, मां से बोलीं- पहनूंगी सलवार-कुर्ता, बॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा नॉनवेज

तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस को स्कूल के दिनों में ऐसा प्यार हुआ कि वह सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो गई थीं और अपनी मां से भी इसका जिक्र किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bipasha basu Old photo: बिपाशा बसु को हो गया था स्कूल के दिनों में प्यार
नई दिल्ली:

'राज' और 'आक्रोश' में सराहनीय अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने एक बार खुलासा किया था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के लिए शुद्ध शाकाहारी बन गई थीं. एक थ्रोबैक वीडियो में, बिपाशा ने कहा, “तो मैं स्कूल से वापस आई और मैंने अपनी मां से कहा, मुझे प्यार हो गया है. मैंने अपनी मां से कहा, मुझे दो सलवार कुर्ते चाहिए.” 'धूम 2' की अभिनेत्री ने आगे कहा, "क्योंकि मैं पहले शॉर्ट्स पहनती थी इसलिए मैंने कहा, मुझे दो सलवार कुर्ता दे दो क्योंकि वह मारवाड़ी है और उसका परिवार चाहता है कि मैं सलवार कुर्ता पहनूं और आज से मैं शाकाहारी हूं और उससे पहले, मैं एक कट्टर मांसाहारी लड़की थी.”

एक्ट्रेस ने कहा, "अचानक मैंने कहा अब से मैं शाकाहारी बन जाऊंगी और सलवार कुर्ता पहनूंगी और शादी उन्हीं से करूंगी, इसलिए मेरी बेचारी मां के पास कोई विकल्प नहीं था. लेकिन, उन्होंने मुझे एक सलवार कुर्ता दिया. तो देखिये, मैं बहुत प्यारी लड़की हूं. इसलिए जब मैं प्यार में पड़ती हूं, तो मैं पूरी तरह से प्यार में पड़ जाती हूं. लेकिन यह ज़्यादा समय तक नहीं चला क्योंकि उसके बाद मैं बंबई आ गई.”

बिपाशा बसु 1996 से 2002 तक अभिनेता डिनो मोरिया के साथ रिश्ते में थीं. 2002 में 'जिस्म' की शूटिंग के दौरान, बिपाशा अपने सह-कलाकार जॉन अब्राहम के साथ डेटिंग में वापस आईं. बाद में, 'नो-एंट्री' फेम अभिनेत्री ने अभिनेता हरमन बावेजा को डेट किया, लेकिन 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया. 

Advertisement

कुछ समय बाद बिपाशा बसु की मुलाकात 'अलोन' के सह-कलाकार अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से सेट पर हुई और उन्हें प्यार हो गया. यह जोड़ा 30 अप्रैल, 2016 को पवित्र विवाह बंधन में बंध गया और 12 नवंबर, 2022 को यह जोड़ी अपनी प्यारी बेटी, देवी बसु सिंह ग्रोवर के माता-पिता बन गए.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी