बिपाशा बसु की बीच वेकेशन फोटोज देख फैन्स को याद आई 'राज' की संजना, लैपर्ड प्रिंट ड्रेस में दिखा स्टाइलिश लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकली हुई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैमिल वेकेशन पर बिपाशा
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर संग बिताए खूबसूरत लम्हों से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू कराती रहती हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताए पलों को शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ताजी तस्वीरें शेयर कर “राज” एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा “माई वाइब”. फोटो में एक्ट्रेस खुश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस लेपर्ड प्रिंट वन पीस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. 

वहीं बिपाशा ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उनके साथ लाडली देवी और पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं. बिटिया को पापा करण गोद में लिए हुए हैं और बिपाशा साथ में हंसती नजर आ रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में से एक में वह पानी के किनारे तो कभी रेत पर चलती नजर आ रही हैं.

Advertisement

बिपाशा अपने फैंस के साथ अक्सर जिंदगी के हसीन पल शेयर करती रहती हैं. इससे पहले उन्होंने करण के साथ पोज देते हुए कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं जिसे उन्होंने "माइन" कैप्शन के साथ सजाया था. एक्ट्रेस ने मां को भी जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ इमोश्नल कैप्शन दिया.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कर "राज" एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "यह मिलियन-वॉट की स्माइल...मां आप बहुत सुंदर और बच्ची जैसी हैं. देवी के शब्दों में "हैप्पी बर्थडे यंग लेडी. किसी भी हीरे से ज्यादा चमकती रहो मां. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं." 

Advertisement

बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत एक फैशन मॉडल के रूप में की. उन्होंने 2001 में 'अजनबी' से एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद उनकी अगली हॉरर फिल्म 'राज' आई, जिसे लेकर उनकी जमकर तारीफ की गई. बिपाशा ने साल 2016 में एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की और 2022 में उनकी बेटी ‘देवी' का जन्म हुआ.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!