फिल्मों से दूर बिपाशा बासु, पति करण सिंह ग्रोवर से है 3 साल का उम्र का फासला, नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर!

bipasa basu karan singh grover net worth: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. बिपाशा लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और बेटी का ध्यान रख रही हैं. दोनों की नेट वर्थ में जमीन आसमान का फर्क है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिपाशा बासु और पति करण सिंह ग्रोवर की नेटवर्थ
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन क्यूट कपल फोटोज शेयर करते रहते हैं. वो बेटी देवी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. करण एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं वहीं बिपाशा ने एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है. जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ काफी कम हो गई है. वहीं करण टीवी के बाद बॉलीवुड में छा चुके हैं. वो कई शोज, फिल्में और  वेब सीरीज कर चुके हैं. आइए आपको इस कपल की नेटवर्थ के बारे में बताते हैं. उनकी नेटवर्थ में जमीन आसमान का फर्क है.

करण ने फाइटर से किया कमबैक

करण दिल मिल गए और कुबूल है जैसे लोकप्रिय शो से घर-घर में मशहूर हो गए. पिछले कुछ सालों में वह कई टीवी शो, वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन 2024 उनके लिए बहुत बड़ा साल रहा. करण साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आए. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.

इतना कमाते हैं करण

करण न केवल अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी फाइनेंशियल सक्सेस के लिए भी मशहूर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये और टेलीविजन शो के लिए 3-5 लाख रुपये पर डे चार्ज करते हैं. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, वेब सीरीज़ और इवेंट अपीयरेंस से भी पैसे कमाते हैं.

नेटवर्थ में है जमीन आसमान का फर्क

दिलचस्प बात ये है कि करण की कुल संपत्ति उनकी पत्नी बिपाशा से भी ज़्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण की नेटवर्थ करीब 224 करोड़ रुपये है, जबकि बिपाशा की नेटवर्थ करीब 113 करोड़ रुपये है. साथ में, वे बॉलीवुड के सबसे अमीर जोड़ों में से एक हैं. करण एक लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. 2016 में, उन्होंने मुंबई में 11 करोड़ रुपये का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा. उन्हें कारों का भी शौक है और उनके पास 81 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 और 28 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: क्या है प्रधानमंत्री मोदी का डबल Diwali धमाका | Independence Day 2025 | GST
Topics mentioned in this article