हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी शख्स की चप्पल से पिटाई करते हुए नजर आए थे. इसके चलते उन्हें काफी गुस्से का सामना भी करना पड़ा था. वहीं अब एक और पाकिस्तानी सिंगर और सॉन्ग राइटर बिलाल सईद का हाल ही में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कॉन्सर्ट में फैंस पर अचानक माइक फेंक कर स्टेज छोड़कर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब उन्हें अपने इस बिहेवियर पर पछतावा भी हुआ है.
वायरल वीडियो पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पीजीसी) यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल के दौरान का है. जहां सिंगर अपने 2012 के हिट 'कू कू' पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. तब ही वह अचानक अपना परफॉर्मेंस रोक कर माइक फेंकते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वह कॉन्सर्ट को बीच में ही छोड़कर निकलते हुए दिख रहे हैं. वहीं इसके बाद कॉन्सर्ट खत्म हो जाता है.
इन्हीं ट्रोलिंग के बाद बिलाल सईद ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ''स्टेज हमेशा से मेरी पूरी दुनिया रहा है. परफॉर्म करते समय मैंने हमेशा खुद को पूरा और जिंदा महसूस किया है. मैं अपनी बीमारी, तनाव, चिंताएं भूल जाता हूं- जब मैं अपने फैंस के लिए परफॉर्म करता हूं तो सब कुछ पीछे छोड़ देता हूं. और चाहे कुछ भी हो, मेरे और मेरे मंच के सम्मान के रास्ते में कुछ भी नहीं आना चाहिए था. मैं अपने फैंस से प्यार करता हूं और कभी-कभी वह प्यार दोनों तरफ के लिए भारी पड़ सकता है. यह पहली बार नहीं था कि कोई भीड़ में दुर्व्यवहार कर रहा था, लेकिन यह पहली बार था जब मैंने गलत रिएक्शन दिया. मुझे कभी भी मंच नहीं छोड़ना चाहिए था. इस पोस्ट के बाद लोगों ने रिएक्शन देते हुए लोगों का कहना है कि उन्होंने पोस्ट में माफी नहीं मांगी है.