छठ गीतों के लिए मशहूर सिंगर शारदा सिन्हा की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर जिंदगी, बेटे ने की दुआ की अपील

बिहार की मशहूर लोकगायिका जो कि अपने छठ गीतों के लिए जानी जाती हैं दिल्ली के एम्स अस्पताल में बहुत ही क्रिटिकल हालत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं.
Social Media
नई दिल्ली:

दिग्गज लोक गायिका शारदा सिन्हा को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पद्म भूषण से सम्मानित शारदा की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी शेयर की. अंशुमन ने एक वीडियो में अपनी मां की गंभीर हालत के बारे में बताया. उन्होंने छठी मैया से उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की. ​​छठ पर्व के दौरान चलने वाले गीतों के लिए मशहूर शारदा सिन्हा को बीमारी के चलते 25 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. 

अंशुमन ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर शेयर की. इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर ने उनसे मुलाकात की और एम्स के निदेशक से उनके बेहतर इलाज का अनुरोध किया. हालांकि उनकी तबीयत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सिन्हा का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं उनके बेटे ने छठ 2024 से पहले उनका नया गाना दुख मिटाएं छठी मैया रिलीज किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

शारदा सिन्हा, जिन्हें बिहार कोकिला के नाम से भी जाना जाता है बहुत ही मशहूर और जानी मानी लोक गायिका हैं जिन्हें भोजपुरी, मैथिली और मगही संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने बिहार के पारंपरिक संगीत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. उनके कुछ सबसे पॉपुलर गीतों में कहे तो से सजना और पहले पहिल हम कायेनी शामिल हैं. भारतीय संगीत और संस्कृति में उनके योगदान के लिए उन्हें 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi