अजय देवगन को हमेशा बॉक्स ऑफिस पर दिलेरी के लिए पहचाना जाता है. वह कभी भी यह नहीं देखते कि उनके सामने कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है और वो मुकाबले में उतर जाते हैं. इसकी मिसाल सन ऑफ सरदार और जब तक है जान के बीच का मुकाबला रहा है. अजय देवगन की अगली फिल्म रेड 2 है जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन को एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में देखा जाएगा और इस बार वह रितेश देशमुख के यहां रेड मारने जा रहे हैं. लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म को 1 मई को संजय दत्त, सूर्या सिंघम और नानी के रचे चक्रव्यूह से खुद को बचाना होगा.
अजय देवगन की रेड 2 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और उन्होंने ही रेड भी बनाई थी. रेड पसंद की गई थी और अब रेड 2 से भी काफी उम्मीदें हैं. लेकिन पहली मई को गुरुवार है और छुट्टी का दिन है. फिल्म को इस दिन रिलीज किया जा रहा है. लेकिन इस दिन संजय दत्त की भूतनी फिल्म भी रिलीज हो रही है. भूतनी एक हॉरर फिल्म है जो पहेल 18 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन इस दिन अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज हो रही है. फिर जाट का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी चल रहा है, जिसके चलते इसको 1 मई को रिलीज करने का फैसला लिया गया. यानी रेड 2 के दिन.
वहीं तमिल सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो रही है. फिल्म का नाम रेट्रो है और ये एक्शन फिल्म है. फिल्म का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े लीड में हैं. कार्तिक सुब्बाराज को अपनी शानदार फिल्मों के लिए पहचाना जाता है. फिल्म पैन इंडिया रिलीज हो रही है, ऐसे में यह फिल्म भी अजय देवगन की रेड 2 के लिए खतरा पैदा कर सकती है.
अब तेलुगू सिनेमा की ओर देखें तो यहां से भी एक पैन इंडिया फिल्म आ रही है और ये फिल्म भी अजय देवगन की रेड के लिए खतरा बन सकती है. ये फिल्म हिट 3 है और इसमें सुपरस्टार नानी हैं. हिट के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस तरह हिट 3 भी अजय देवगन के लिए चुनौती पैदा कर सकती है.
अजय देवगन की रेड 2 के साथ ये सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. बेशक इन सितारों की नॉर्थ में बहुत ज्यादा धाक नहीं है, लेकिन अगर फिल्मों की कहानी शानदार हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कोई भी खेल हो सकता है. लेकिन एक साथ इतने बड़े स्टार्स की फिल्मों का रिलीज होना बिजनेस के हिसाब से भी अच्छा नहीं है क्योंकि रेड 2 को किसी ना किसी तरह से नुकसान तो पहुंच ही सकता है.