अमिताभ बच्चन की 34 साल पुरानी वो फिल्म जिसने तोड़ दी थी प्रोड्यूसर की कमर, सुपरहीरो बनकर भी बिग बी नहीं निकाल पाए थे बजट

अमिताभ बच्चन एक फिल्म में सुपरहीरो बनकर आए, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हुआ कि ये अपना बजट तक नहीं निकाल सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की फिल्म अजूबा (Ajooba) को बॉलीवुड के सबसे बड़े फ्लॉप फिल्मों में से एक माना जाता है. यह फिल्म 1991 में भारत में रिलीज हुई थी और शशि कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, जिसमें अमिताभ बच्चन ने एक नकाबपोश सुपरहीरो की भूमिका निभाई थी. हालांकि ये फिल्म जुलाई 1990 में रूस में रिलीज हो चुकी थी. लगभग आठ करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनी यह फिल्म उस दौर में एक महत्वाकांक्षी प्रयोग थी, जिसमें सोवियत फिल्म निर्माताओं के साथ सहयोग किया गया था. फिल्म में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, सोनम और दारा सिंह जैसे बड़े सितारे भी थे, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह पिटी.

अमिताभ बच्चन की अजूबा की कहानी एक काल्पनिक दुनिया में सेट थी, जहां अमिताभ का किरदार ‘अजूबा' एक शैतानी जादूगर (अमरीश पुरी) से अपने राज्य को बचाने की कोशिश करता है. फिल्म में ढेर सारे स्टंट्स और स्पेशल इफेक्ट्स थे, लेकिन ये दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहे. इसके कमजोर निर्देशन, अजीबोगरीब कहानी और पुराने ढंग की खूब आलोचना हुई. नतीजा यह हुआ कि फिल्म आठ करोड़ के अपने बजट का सिर्फ 3.50 करोड़ रुपये ही वसूल कर पाई.

दिलचस्प यह है कि शशि कपूर फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस करना चाहते थे और वह चाहते थे कि इसका डायरेक्शन उनके भाई राज कपूर करें. लेकिन राज कपूर की खराब सेहत की वजह से उन्हें खुद ही निर्देशन की कमान संभालनी पड़ी. ऐसा करने का सुझाव उन्हें अमिताभ बच्चन ने दिया था. लेकिन यह तजुर्बा सफल नहीं हो सका. यह फिल्म आज भी बॉलीवुड में एक सबक के तौर पर याद की जाती है कि बड़े सितारे और भारी बजट भी सफलता की गारंटी नहीं होते.

Featured Video Of The Day
Cloud Seeding in Delhi: पहली बार दिल्ली में कृत्रिम वर्षा, प्रदूषण से मिलेगी राहत? | Artificial Rain
Topics mentioned in this article