एक्शन लवर्स के लिए सालार और केजीएफ 2 वह दो फिल्में हैं, जिन्हें वह खाली टाइम में देखना पसंद करते हैं. वहीं कई फिल्म मेकर्स इस तरह की मूवी बनाने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं. ऐसी ही 2024 की सबसे ब्लॉकडस्टर फिल्म यानी फ्लॉप फिल्म है, जिसे तो मेकर्स ने केजीएफ और सालार जैसा बनाने की कोशिश की. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसके कारण मेकर्स को करोड़ों का घाटा हुआ, जिसके चलते यह चर्चा में रही.
यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 में रिलीज हुई डायरेक्टर एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित मार्टिन है. यह कन्नड़ भाषा में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें ध्रुवा सरजा अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने पहले दिन 5.97 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. लेकिन आखिर में 22 करोड़ नेट कलेक्शन मार्टिन ने भारत में हासिल किया. इसमें टैक्स शामिल है.
मार्टिन पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई थी. फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले. वहीं ध्रुवा की परफॉर्मेंस को आलोचना का सामना करना पड़ा. जबकि वीएफएक्स और सीजीआई किसी का दिल नहीं जीत पाया. हर तरफ से प्रोडक्शन को बैकलैश का सामना करना पड़ा और ऑडियंस ने फिल्म को रिजेक्ट किया.
पहले हफ्ते में मार्टिन ने 16.04 करोड़ का कलेक्शन कन्नड़ में किया. जबकि 1.49 करोड़ की ओपनिंग में हिंदी में की. तमिल में 21 लाख की कमाई हासिल हुई और तेलुगू में 1.98 करोड़ की कमाई हासिल की. मलयालम में 13 लाख ओपनिंग की. जबकि फिल्म का बजट 100 करोड़ का था. और मेकर्स को 78 करोड़ का घाटा हुआ. इसके चलते यह सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई.