इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने पहले दिन की कमाई से ही वसूल लिया था अपना बजट, पठान, बाहुबली, RRR या कल्की नहीं कोई और है ये

यश स्टारर एक्शन ड्रामा KGF-2 ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग दी. जब इसने इंटरनेशनल लेवल पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की तो यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
KGF के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारतीय फिल्मों ने इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलैरिटी हासिल की है. जहां दंगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में टॉप पोजीशन पर है वहीं बाहुबली 2: द कन्क्लूजन दूसरे नंबर पर है. क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कौन सी फिल्म है? RRR, काली 2989 AD, पुष्पा, KGF: चैप्टर 1 जैसी फिल्में फिल्म लवर्स के दिमाग में आ सकती हैं. हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म पहले दिन अपना पूरा बजट वसूल नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी KGF चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन 164 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. यह फिल्म सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म बनी हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

यश-स्टारर एक्शन ड्रामा ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग दी. जब KGF 2 ने इंटरनेशनल लेवल पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की तो यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. केवल तीन भारतीय फिल्मों ने केजीएफ चैप्टर 2 से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन की है. आमिर खान की दंगल 2,024 करोड़ रुपये के साथ टॉप पर है. उसके बाद एसएस राजामौली की दो फिल्में - बाहुबली 2: द कन्क्लूजन और आरआरआर (1,810 रुपये और 1,115 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दूसरी नंबर पर हैं.

प्रशांत नील की लिखी और डायरेक्शन में बनी केजीएफ में रॉकी के रोल में यश लीड रोल में हैं. जबकि संजय दत्त विलेन के रोल में थे. फिल्म में रवीना टंडन 1980 के दशक में भारत की प्रधान मंत्री रमिका सेन के रोल में और श्रींधी शेट्टी रॉकी की लवर रीना देसाई के रूप में हैं.

Advertisement

फिल्म देखने वालों को केजीएफ की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है. यश ने खुलासा किया कि इस बार प्लानिंग बहुत बड़ी हैं. एक महीने पहले एक्टर ने खुलासा किया कि वह और नील पूरी प्लानिंग बना रहे हैं ताकि वे बेस्ट सिनेमैटिक ड्रामा तैयार कर सकें. लेटेस्ट रिपोर्टों के मुताबिक केजीएफ 3 जल्द ही नहीं बन रही है क्योंकि नील प्रभास की सालार: पार्ट 2- शौर्यंगा पर्वम में बिजी हैं. इसके बाद फिल्म मेकर के पास एनटीआर 31 है, जिसे फिलहाल ड्रैगन टाइटल दिया गया है. दूसरी तरफ यश रोमांटिक ड्रामा टॉक्सिक में बिजी हैं. उनके पास रणबीर कपूर, साई पल्लवी और सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म रामायण भी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Joe Biden ने अपने बेटे Hunter Biden के दिया क्षमादान | BREAKING NEWS