साल 2024 में जहां अक्षय कुमार, अजय देवगन, रजनीकांत और महेश बाबू यानी कि बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म के लिए तरसते रहे. वहीं एक 34 साल के एक्टर की 6 फिल्में रिलीज हुईं और सारी ब्लॉकबस्टर रहीं. फिल्म में चाहे उनका कैमियो रहा या फिर फुल फ्लेज रोल इस सितारे ने दिखा दिया कि अगर आपको एक्टिंग आती है, कहानी चुनने की समझ है और ज्यादा ताम-झाम में यकीन नहीं रखते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात जनता खुद-ब-खुद कर देगी.
यह एक्टर कोई और नहीं वो डायरेक्टर है जिसने 2021 में मिन्नल मुरली बनाई थी और दिखा दिया था कि कम बजट में भी धांसू सुपरहीरो मूवी बनाई जा सकती है. हम बात कर रहे हैं बेसिल जोसफ की. बेसिल शानदार डायरेक्टर होने के साथ ही मंझे हुए एक्टर भी हैं. साल 2024 में बेसिल की छह फिल्में रिलीज हुईं और सभी ने कामयाबी के परचम लहराए हैं. बेसिल की हालिया रिलीज सूक्ष्म दर्शिनी को अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हुए हैं, लेकिन इसने 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है जबकि इसका बजट 10 करोड़ रुपये है.
2024 में ही बेसिल प्रणव मोहनलाल की वर्षांगल्क्कु शेषम में भी थे और 10 करोड़ की इस फिल्म ने लगभग 80 करोड़ रुपये कमाए. गुरुवायूर अंबलानदायिल में वह पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दिखे. 15 करोड़ की फिल्म ने 90 करोड़ रुपये कमाए. बेसिल की ननक्कुई ने 8 करोड़ रुपये के बजट में 23 करोड़ का कलेक्शन किया. टोविनो थॉमस की एआरएम में भी बेसिल थे. 30 करोड़ की इस फिल्म ने 106 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि वाडा फिल्म में उनका कैमियो था. 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भी 40 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह उनका 2024 का रिपोर्ट कार्ड शत-प्रतिशत का रहा है. उन पर कुल 87 करोड़ रुपये का दांव लगा और उनकी फिल्मों ने 381 करोड़ रुपये कमा के दिए.
बेसिल जोसफ ने कॉलेज के दिनों में ही एक शॉर्ट फिल्म बनाकर अपने टैलेंट को दिखा दिया था. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत की. 2015 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर कुंजीरामायणम बनाई और इसे पसंद किया गया. उसके बाद उन्होंने दो फिल्में और डायरेक्ट कीं और ये भी पसंद की गईं. उन्होने एक्टर के तौर पर 2013 में एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन बेसिल जोसफ का वर्किंग स्टाइल और एक्टिंग देखने के बाद बड़े सितारों को यह सबक लेना चाहिए कि बिग बजट और बड़े सेट का छौंक तब तक बेकार है जब तक उनमें कहानी और एक्टिंग का गाढ़ा मसाला ना हो.
बेसिल जोसफ की 2024 की सुपरहिट फिल्में:
1. वर्षांगल्क्कु शेषम (Varshangalkku Shesham)
डायरेक्टर: विनीत श्रीनिवासन
बजट: 10 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 79 करोड़ रुपये
इस फिल्म में बासिल जोसफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली. फिल्म ने न केवल दर्शकों को आकर्षित किया, बल्कि कलेक्शन के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
2. गुरुवायूर अंबलानदायिल (Guruvayoor Ambalanadayil)
डायरेक्टर: विपिन दास
बजट: 15 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 90 करोड़ रुपये
पृथ्वीराज सुकुमारन और बेसिल जोसफ की ट्यूनिंग को इस फिल्म में खूब पसंद किया गया था.
3. ननक्कुई (Nunakkuzhi)
डायरेटर: जीतू जोसेफ
बजट: 8 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 23 करोड़ रुपये
इसमें बेसिल जोसफ, ग्रेस एंटनी, निखिला वर्मा और सिद्दीकी लीड रोल में हैं.
4. वाडा (Vaazha)
निर्देशक: आनंद मेनन
बजट: 4 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 40 करोड़ रुपये
फिल्म में सिजू सननी, अमित मोहन राजेश्वरी, जोमॉन ज्योतिर और अनुराज लीड रोल में हैं.
5. ए.आर.एम (ARM)
निर्देशक: जितिन लाल
बजट: 30 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 100-106 करोड़ रुपये
यह फिल्म बासिल जोसफ की करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई. एआरएम में बेसिल के अल्वा टोविनो थॉमस, सुरभि लक्ष्मी, कृति शेट्टी और ऐश्वर्या राजेश नजर आए.
6. सूक्ष्मदर्शिनी (Sookshma Darshini)
निर्देशक: एम.सी. जितिन
बजट: 10 करोड़ रुपये
कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 43 करोड़ रुपये
इस फिल्म में बासिल जोसफ और नाजरिया नाज़िम की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में बेसिल के साथ नजरिया नजीम नजर आईं.