बिग बॉस ने तोड़ा अपना 17 साल पुराना नियम, घर में रहेगा फोन, क्या है नया ट्विस्ट ?

बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी कि 21 जून को शुरू हो चुका है. इस बार शो के होस्ट की कमान अनिल कपूर ने संभाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी सीजन 3
Social Media
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का ग्रैंड प्रीमियर आज यानी कि 21 जून को शुरू हो चुका है. इस बार शो के होस्ट की कमान अनिल कपूर ने संभाली है. इससे पहले करण जौहर और सलमान खान इस शो को होस्ट कर चुके हैं. इस बार होस्ट भी नए हैं और कहा जा रहा है कि गेम भी बदल चुका है. फिलहाल आज तो प्रीमियर है तो इसी एपिसोड की बात होगी. लंबे इंतजार के बाद अब कहानी साफ होती दिख रही है.

नया ट्विस्ट

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार बिग बॉस हाउस में टेलीफोन होंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस ने अनिल कपूर को दे दी है. बिग बॉस ने बताया कि ये फोन हर किसी को नहीं मिलेगा बल्कि किसी एक को मिलेगा जो जनता का एजेंट होगा. सारी जानकारी केवल जनता के एजेंट के पास होगी. ये ना बिग बॉस के लिए खेलेगा ना अनिल कपूर के लिए ना घरवालों के लिए. यह तो जनता का एजेंट होगा यानी कि घर का भेदी. यह बाहर वाला एजेंट होगा. जो बिग बॉस हाउस का भेदी होगा. इस तरह शो में नया ट्विस्ट आने वाला है.

Featured Video Of The Day
Hamid Ansari On Ghazni: गजनी ‘हिंदुस्तानी’ था? हामिद अंसारी के बयान पर क्यों मचा बवाल | Hindi Debate