Video: अब्दू रोजिक ने Bigg Boss OTT में एंट्री लेते ही इस कंटेस्टेंट को दिया करारा जवाब

अब्दू रोजिक ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री लेते ही ऐसा चौका मारा है कि अब लोगों का इस शो में इंट्रेस्ट बढ़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Video: अब्दू रोजिक ने Bigg Boss OTT में एंट्री लेते ही इस कंटेस्टेंट को दिया करारा जवाब
अब्दू रोजिक
नई दिल्ली:

बिग बॉस के 16वें सीजन में ऑडियंस का दिल जीतने वाले अब्दू रोजिक की एंट्री बिग बॉस ओटीटी में हो चुकी है. घरवाले अब्दू को देखकर एक्साइटेड थे. उन्हें शायद एक बार को लगा हो कि वो उनके लिए कॉम्पिटीशन नहीं लेकिन अब्दू ने आते ही ऐसे तेवर दिखाए कि एक ही लाइन से सबकी बोलती बंद कर दी. अब्दू के इस सैवेज रिप्लाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी एंट्री के कुछ देर बाद का है. इसमें कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने अब्दू को सलाह देने की कोशिश की लेकिन अब्दू ने साबित कर दिया कि वो हाइट में छोटे जरूर हैं लेकिन दिमाग के मामले में वे दूसरों से कहीं ज्यादा समझदार हैं.

क्या था सीन ?

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अब्दू घरवालों से बाते करते हुए घूम रहे थे. इतने में मनीषा रानी उनसे कहती हैं, 'अब्दू पहले तुम इन कपड़ों में फुटेज ले लो उसके बाद...' इस पर अब्दू अपने स्टाइल में कहते हैं 'ब्रो मुझे फुटेज की जरूरत नहीं'. अब्दू का जवाब सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं और मनीषा रानी अब्दू को गोद में उठाती हैं. अब्दू ने साबित कर दिया कि कोई उन्हें हल्के में लेने की गलती ना करे.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स हुए खुश

अब्दू को देखने के नाम पर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैन्स काफी खुश हैं और इस वीडियो ने तो शो को लेकर अब एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. लोग सोशल मीडिया पर अब्दू के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो कोई बच्चा नहीं है, उसे ऐसे ट्रीट करना उसका अपमान होगा. अब्दू के वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब्दू को फुटेज नहीं चाहिए...फुटेज को अब्दू चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rains: बारिश ने खोली Noida Authority की पोल, पॉश Sector-100 में बना 15 फुट का गड्ढा | NCR | UP