बिग बॉस कन्नड़ में नजर आईं 57 वर्षीय कन्नड़ एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे का निधन, दो साल से फेफड़े के कैंसर से रही थीं जूझ 

बिग बॉस कन्नड़ के सीजन 1 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे का दो साल तक फेफड़े के कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस कन्नड़ फेम एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे का हुआ निधन
नई दिल्ली:

इन दिनों कैंसर की चर्चा हर तरफ है. इसी बीच कन्नड़ इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई है. दरअसल, बिग बॉस कन्नड़ के सीजन वन में नजर आ चुकीं पॉपुलर कन्नड़ एक्ट्रेस, टेलीविजन प्रस्तोता और पूर्व रेडियो जॉकी अपर्णा वस्तारे का गुरुवार रात निधन हो गया, उनके करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दीं. बता दें, 57 वर्षीय वस्तारे पिछले दो सालों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं, उनके पति नागराज वस्तारे ने बताया. 

 डीडी चंदना पर प्रस्तोता के रूप में अपने काम और कई सरकारी कार्यक्रमों और कार्यक्रमों की एंकरिंग के लिए जानी जाने वाली अपर्णा के कन्नड़ में बेहतरीन उच्चारण की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी थी. 1998 में, उन्होंने दिवाली समारोह के हिस्से के रूप में लगातार आठ घंटे तक शो प्रस्तुत करके एक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 1984 में पुट्टन्ना कनागल की आखिरी फिल्म 'मसनदा हूवु' से सिनेमा में अपनी शुरुआत की और कई कन्नड़ टीवी शो में अभिनय किया,

अपर्णा बेंगलुरु मेट्रो की घोषणाओं के पीछे की आवाज़ भी थीं. वह कन्नड़ रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के सीजन वन में दिखाई दीं और लोकप्रिय कॉमेडी शो 'माजा टॉकीज' में 'वरालक्ष्मी' के रूप में उनकी भूमिका को लोगों ने सराहा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक और राजनीतिक हस्तियों ने वास्तारे के निधन पर शोक जताया.

एक्स पर सिद्धारमैया ने लिखा, "एक्ट्रेस और प्रसिद्ध प्रस्तुतकर्ता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक बहुमुखी प्रतिभा जो राज्य में घर-घर में जानी जाती थी, प्रमुख कन्नड़ चैनलों और सरकारी समारोहों के कार्यक्रमों में कन्नड़ भाषा में बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति देकर, बहुत जल्द हमें छोड़कर चली गई." इस खबर से फैंस का भी दिल टूट गया है और वह एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड