बिग बॉस फेम अश्मित पटेल और मनारा चोपड़ा का म्यूजिक वीडियो 'सुकून' वायरल, देखें वीडियो

इन दिनों पॉप म्यूज़िक अल्बम के रूप में अक्सर सुनाई देता है लेकिन यह एक बहुत ही प्यारी ग़ज़ल है, जिसे सुन कर सभी को सुकून मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमीशा पटेल के भाई अश्मित पटेल का म्यूजिक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आजकल देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा और ऎक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल पर फिल्माए गए म्युज़िक वीडियो "सुकून" की खूब चर्चा हो रही है. इसके संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय तिवारी हैं, जी म्युज़िक से रिलीज इस सॉन्ग को कुछ ही दिनों में 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और सोशल मीडिया में यह गीत काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. बिग बॉस की वजह से चर्चा में रहे अश्मित पटेल, मनारा चोपड़ा और मोहसिन खान अभिनीत इस ग़ज़ल अल्बम "सुकून" के निर्देशक नवनीत बाज सैनी हैं और इस को लिखा है अशोक यादव ने. 

इस एल्बम के संगीतकार और सिंगर कार्तिकेय का कहना है कि यह ग़ज़ल अल्बम इस बेचैनी भरे माहौल में लोगों को एक सुकून दे रहा है. इसमे अश्मित और मनारा ने गज़ब का काम किया है और यह वीडियो काफी आकर्षक बन गया है. यह ग़ज़ल जगजीत सिंह के फ्लेवर की याद दिलाती है. इन दिनों पॉप म्यूज़िक अल्बम के रूप में अक्सर सुनाई देता है लेकिन यह एक बहुत ही प्यारी ग़ज़ल है, जिसे सुन कर सभी को सुकून मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया