जब बिग बॉस में पहुंचने पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मांगी थी माफी, बोले- आपका यह पुत्र,आपका सेवक...

पूकी बाबा के नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में आकर सबको चौंका दिया था. हालांकि उन्होंने पहले इस रियलिटी शो की आलोचना की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब बिग बॉस में पहुंचने पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मांगी थी माफी
नई दिल्ली:

पूकी बाबा के नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में आकर सबको चौंका दिया था. हालांकि उन्होंने पहले इस रियलिटी शो की आलोचना की थी. आध्यात्मिक उपदेशक ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस में आने के लिए किसी भी वित्तीय प्रस्ताव को अस्वीकार कर देंगे. उनके अनुयायी उनके अचानक आने से निराश थे और उन्हें लगा कि शो में शामिल होने का उनका फैसला उनके साथ विश्वासघात था.

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने माफ़ी मांगी
अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सार्वजनिक रूप से अपने अनुयायियों से माफ़ी मांगी है और बिग बॉस से अपने जुड़ाव के बारे में बताया है. "मैं वहां एक गेस्ट के रूप में गया था. उम्मीदवार के रूप में नहीं और वहां आने का मेरा एकमात्र उद्देश्य उन अठारह प्रतियोगियों को आशीर्वाद देना था, जिन्होंने  बिग बॉस के घर में प्रवेश किया और उन्हें तीन महीने तक वहां रहना है, लेकिन मैं यहां आपके साथ 'कथा' सुना रहा हूं."

एक वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज इस मुद्दे पर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं, "आपका यह पुत्र, यह सेवक, आपसे क्षमा मांगता है. यदि बिग बॉस में मेरे प्रवेश से किसी सनातनी को ठेस पहुंची हो. मेरा उद्देश्य सनातन मूल्यों को बढ़ावा देना था, प्रतिस्पर्धा करना नहीं. आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी सनातन की ही बात करूंगा.मैं आपसे लाख बार क्षमा मांगता हूं, लेकिन यह जान लें कि जब तक मैं जीवित रहूंगा, सनातन मूल्यों के बारे में ही बात करूंगा."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मैं बिग बॉस 18 में प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं आया था, बल्कि केवल उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए एक अतिथि के रूप में आया था. "मैंने बिग बॉस में हिस्सा नहीं लिया था, जैसा कि मैंने पहले कहा था. मैं शो में हिस्सा लेने नहीं गया था, मैं सिर्फ़ एक मेहमान था." अनिरुद्धाचार्य महाराज पहले भी कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं. इससे पहले वे लाफ्टर शेफ़्स में भी नज़र आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: सत्ता मिली तो Nitish Kumar को हटाकर अपना CM बनाएगी BJP | Bihar Election