एक बात अक्सर कही जाती है कि इस दुनिया में हर व्यक्ति के सात हमशक्ल होते हैं. इस फलसफे में कितना दम है ये तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना तय है कि अधिकांश बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के हमशक्ल जरूर होते हैं. वैसे तो फिल्मों में डुप्लीकेट रखना सितारों की मजबूरी होता है. लेकिन फिल्मी दुनिया के बाहर भी ऐसे लोग होते हैं जो सितारों के थोड़े बहुत लुक अलाइक होते हैं तो उन्हीं की तरह हेयर स्टाइल और हावभाव रख कर उनसे ज्यादा से ज्यादा समान दिखने की कोशिश करते हैं. फिल्म स्टार काजोल की भी एक हमशक्ल इंस्टाग्राम पर वायरल है, जिसकी आंखें, स्माइल, हेयर स्टाइल लोगों को काजोल की याद दिला रही है.
काजोल की हमशक्ल लड़की
इंस्टाग्राम पर काजोल की ये हमशक्ल काफी फेमस है. नाम है निशा साहा पिंकी. इस काजोल की हमशक्ल निशा साहा के इंस्टाग्राम पर 102 K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर निशा साहा की प्रोफाइल पिक देखकर आपको काजोल के आइकोनिक सॉन्ग 'जाती हूं मैं, जल्दी है क्या' वाले लुक की याद आएगी. जिसमें वो एक बड़ा सा फूल बालों में लगाए नजर आती हैं. इसके अलावा भी निशा साहा ने बहुत से वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो काजोल के समान ही गेटअप में दिखाई दे रही हैं.
A post shared by nisha saha pinki (@pinki_9439)
काजोल की इस हमशक्ल की स्माइल, आंखें और आईब्रो बिलकुल काजोल की याद दिलाते हैं. जब भी निशा साहा काजोल के किसी गाने पर एक्ट करती हैं तो बाल भी काजोल की तरह ही रखने की कोशिश करती हैं. आइब्रो भी वैसे ही जुड़ी दिखती हैं. बड़ी बड़ी आंखो से निशा साहा भी काजोल की तरह ही एक्सप्रेशन देने की कोशिश करती हैं. उनकी बड़ी और खूबसूरत सी स्माइल भी काजोल की ही याद दिलाती हैं. यही वजह है कि फैन्स भी उनके वीडियोज को खूब पसंद करते हैं. एक यूजर ने उनके एक वीडियो पर कमेंट किया कि आप ऑरिजनल से सुंदर हैं. एक यूजर ने कॉम्प्लिमेंट दिया कि आप वाकई टैलेंटेड हैं.
ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
Featured Video Of The Day Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान