बिग बॉस की सात फिमेल विनर्स, किसी के करियर को मिली नई पहचान तो कोई हो गई ग्लैमर की दुनिया से दूर

Bigg Boss Female Winners: बिग बॉस 17 आज से शुरू हो रहा है. इससे पहले शो के 16 विनर रह चुके हैं, जिनमें से सात फीमेल विनर रही हैं. जानते हैं आज कहां और क्या कर रही हैं ये एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bigg Boss Winners: बिग बॉस की सात फीमेल विनर्स
नई दिल्ली:

Big Boss Winners Then And Now: बिग बॉस का 17वां सीजन 15 अक्तूबर से शुरू होने वाला है. सुपरस्टार सलमान खान का यह शो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इस सीजन में टीवी और सोशल मीडिया के कई बड़े नामों में बिग बॉस हाउस में नजर आने की चर्चा है. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं. इस रियलिटी शो के हर सीजन में फीमेल कंटेस्टेंट्स का दबदबा रहा है. अब तक हुए 14 सीजन में से 8 बार विजेता का ताज फीमेल कंटेस्टेंट्स को मिला है. आइए जानते हैं बिग बॉस में अब तक विनर रहीं फीमेल कंटेस्टेंट्स अब कहां हैं और क्या कर रही हैं

बिग बॉस की फीमेल विनर्स

1. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde): अंगूरी भाभी के नाम से फेमस हुई शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रही थीं. हालांकि शो के बाद उनकी वैसी धमाकेदार वापसी नहीं हुई जैसी उम्मीद थी. उन्होंने वेब सीरीज ‘पौरुषपुर' में काम किया लेकिन ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद ‘झलक दिखला जा' के 10वें सीजन और टीवी सीरियल ‘मैडम सर' में नजर आईं लेकिन टिक नहीं पाईं.

2. श्वेता तिवारी( Shweta Tiwari): बिग बॉस की हिस्ट्री में श्वेता तिवारी पहली फीमेल विनर थीं. उन्होंने बिग बॉस 4 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस सफलता के बाद श्वेता ग्लैमर की दुनिया में शानदार वापसी करने में कामयाब रहीं. उन्होंने कई सीरियल, रियलिटी शो और वेब सीरीज में काम किया. श्वेता विज्ञापनों में भी काफी नजर आती हैं. वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

3. जूही परमार(Juhi Parmar): ‘कुमकुम' से घर घर में पहचान बनाने वाली जूही परमार बिग बॉस की दूसरी फीमेल विनर थीं. जूही परमार का पति सचिन श्रॉफ से तलाक हो चुका है और वे अपनी बेटी की सिंगल मदर हैं. फिलहाल वे ‘ये मेरी फैमिली' में नजर आ रही हैं.

Advertisement

4. उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia): ‘कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के रूप मे पहचान बनाने वाली उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस 6 की विनर बनी थीं. इस रियलिटी शो के बाद वे लगातार ग्लैमर की दुनिया में नजर आती रही हैं. वे नागिन 6 में नजर आ रही हैं.

Advertisement

5. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar): सीरियल ‘ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 में विजेता का ताज पहना था. बिग बॉस के बाद उन्होंने ससुराल सिमर का में सहकलाकार रहे सोहेब इब्राहिम से शादी कर ली और फिलहाल वे अपने बेटे के साथ मदरहुड का मजा ले रही हैं.

Advertisement

6. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik): सीरियल ‘छोटी बहु' से पहचान बनाने वाली रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर थीं. फिलहाल वे अपनी प्रेगनेंसी एन्जॉय कर रही है. शो के बाद उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी' और ‘झलक दिखला जा' में काम किया.

7. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash): तेजस्वी प्रकाश ने ‘ स्वरागिनी' से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था और बिग बॉस 15 की विनर बनी थीं. बिग बॉस के बाद तेजस्वी ‘नागिन 6' में लीड रोल में नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article