भुवन बाम ने पाकिस्तानी फैन को दिया करारा जवाब, सपोर्ट में आए नेटिजन्स बोले- भाई हम तुम्हारे साथ हैं

दूसरे सेलेब्स से अलग जो अपनी पॉपुलैरिटी को बनाए रखने के लिए चुप रहते हैं, भुवन का रिएक्शन उनकी देशभक्ति और देश के लिए उनके प्यार को दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भुवन बाम के फैन हुए भारतीय
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अलग ही इमोशन देखने को मिले. इस बीच सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, एक्टर और यूट्यूबर भुवन बाम ने कुछ ऐसा किया जो कि लोगों का दिल जीत रहा है. अपनी डाउन-टु-अर्थ पर्सनैलिटी, मजेदार और भरोसेमंद कंटेंट के लिए पॉपुलर भुवन ने इंस्टाग्राम पर आजकल बढ़ते तनाव के बारे में पोस्ट किया. इस पर एक पाकिस्तानी यूजर ने जवाब देते हुए कहा, "सॉरी भुवन भैया, आपको अनफॉलो कर रहा हूं." इसके बाद जो रिएक्शन आया, वह तुरंत उनके भारतीय फैन्स के बीच छा गया. यह सोचने के बजाय कि इससे उनके फैन्स की संख्या में कम होगी भुवन ने विनम्रता और देशभक्ति से जवाब दिया, "भाई, अगर मेरे देश के साथ खड़े होने का मतलब फॉलोअर्स खोना है, तो ऐसा ही ठीक है." 

उन्होंने बिना किसी नफरत या अग्रेसिव हुए हाथ जोड़कर इमोजी और भारतीय झंडे के साथ कमेंट लिखा. यह छोटा लेकिन शक्तिशाली जवाब तुरंत वायरल हो गया. नेटिजन्स ने भुवन के बैलेंस और साहसी रुख की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "यही कारण है कि आप भारत के नंबर वन YouTuber हैं." जबकि दूसरे ने कहा, "अगर कोई आपको अनफॉलो करता है, तो हम आपको फॉलो करने के लिए यहां हैं भाई." 

Advertisement

दूसरे सेलेब्स से अलग जो अपनी पॉपुलैरिटी को बनाए रखने के लिए चुप रहते हैं, भुवन का रिएक्शन उनकी देशभक्ति और देश के लिए उनके प्यार को दिखाता है. उनका बैलेंस और दृढ़ जवाब उनके भारतीय फैन्स का दिल जीत रहा है. इन दो देशों के बीच इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच भुवन का जवाब इस बात का सबूत है कि वह पॉपुलैरिटी से ज्यादा सिद्धांत को अहमियत देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की जिसने की ऐसी-तेसी, उस ब्रह्मोस मिसाइल की क्या है कीमत?