भूषण कुमार का ओटीटी में धमाका करने का प्लान, लाएंगे एक्शन, थ्रिलर, बायोपिक और मर्डर मिस्ट्री बेस्ड शो

म्यूजिक  कंपनी टी-सीरीज  अब ओटीटी  पर वेब-सीरीज बनाएगी. भूषण कुमार की टी सीरीज हर तरह के दर्शकों को ध्यान में रख कॉन्टेंट क्रिएट करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टी-सीरीज  अब ओटीटी  पर वेब-सीरीज बनाएगी
नई दिल्ली:

म्यूजिक  कंपनी टी-सीरीज  अब ओटीटी  पर वेब-सीरीज बनाएगी. भूषण कुमार की टी सीरीज हर तरह के दर्शकों को ध्यान में रख कॉन्टेंट क्रिएट करेगी. टी-सीरीज के निदेशक  भूषण कुमार ने कहा है कि टी-सीरीज हमेशा से दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत के माध्यम से हो या फिल्म के. हम अपनी इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे. हम दर्शकों को फ्रेश, ओरिजनल और स्पेशल स्टोरी पेश करेंगे. इस एक्सपैंशन के साथ हमने ऐसा कॉन्टेंट  बनाने का लक्ष्य रखा है जो दर्शकों को हमसे  जोड़े रखेगा. हम नए बाजारों को टैप करेंगे. हम म्यूजिक, फिल्म्स और वेब शो के निर्माण के साथ एक क्रिएटिव केंद्र बनना चाहते हैं.

उन्होेंने कहा कि हाल ही में अपने फाइनेंस मिस्टर ने बजट की घोषणा की, जिसमे  स्पेक्ट्रम के एक्सपैंशन में बढ़िया सुधार देखने को मिल रहा है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रूरल इंडिया को वर्ष 2025 तक ऑप्टिक फाइबर के माध्यम से जोड़ा जाएगा. यानी इंटरनेट आसानी से और कम लागत में उपलब्ध होगा जो निश्चित रूप से ओटीटी और कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा.

बता दें कि भूषण कुमार की टी-सीरीज ने पिछले एक दशक में थिएटरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर निर्मित फिल्मों की विविध शैली और उनके YouTube चैनल पर जारी किए गए चार्टबस्टर ट्रैक के कारण मुनाफा देख रही है.  टी-सीरीज 2022 में एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्शन थ्रिलर, बायोपिक्स, मर्डर मिस्ट्री और जेलब्रेक ड्रामा जैसी विभिन्न जॉनर में फिल्मों और वेब सीरीज की बड़ी रेंज के साथ दर्शकों को आकर्षित करेगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer