अक्षय, गोविंदा के बाद भूमि पेडनेकर को हुआ कोरोना, विकी कौशल भी कोरोना संक्रमित

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. वहीं विकी कौशल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फोटो
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार, आमिर खान, गोविंदा जैसे सितारों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का भी नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है. भूमि (Bhumi Pednekar) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. भूमि ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा कोविड-19 पॉजिटिव आया है. आज मुझे हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को मैंने क्वारंटाइन कर लिया है. मेरे डॉक्टर द्वारा बताये गए प्रोटोकॉल को मैं फॉलो कर रही हूं.' यही नहीं, विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने भी जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 

भूमि (Bhumi Pednekar Instagram) अपनी बात जारी रखते हुए आगे लिखती हैं, “अगर आप मुझसे संपर्क में आये हैं तो निवेदन है कि आप भी अपना टेस्ट तुरंत करवा लें. स्टीम, विटामिन-सी, खाना और एक अच्छा मूड मेरा आगे का प्लान है. प्लीज वर्तमान की सिचुएशन को हल्के में न लें. सभी तरह की सावधानी बरतने के बाद भी मैं इसकी चपेट में आ गई. मास्क पहनें, अपने हाथ धोते रहें, सामाजिक दूरी बनाएं”. भूमि (Bhumi Pednekar Photos) के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी कुछ देर पहले अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.

Advertisement

Advertisement

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दम लगा के हइशा (2015)' से की थी. इसके बाद वे ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017)', ‘बाला (2019)', ‘शुभ मंगल सावधान (2017)', ‘सांड की आंख (2019) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2020 की फिल्म ‘दुर्गामती' में देखा गया था. आने वाले समय में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar Upcoming Movies) ‘बधाई दो' में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका में होंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation