भूमि पेडनेकर ने छत पर दोस्तों के साथ ‘बधाई दो’ के गाने पर किया डांस वीडियो, फैंस बोले- अमेजिंग परफॉर्मेंस

भूमि पेडनेकर ने अपनी अगली फिल्म 'बधाई दो' का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में  में भूमि डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भूमि पडेनेकर का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी अगली फिल्म  बधाई दो का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में  में Bhumi Pednekar डांस करती नजर आ रही हैं और इसे उन्होंने कैप्शन दिया है, बधाई दो चैलेंज...क्या आपने अभी तक भाग लिया है? यदि नहीं तो बधाई दो चैलेंज के साथ हमें अपने वीडियो भेजें. मैं आपके प्यारे वीडियोज को अपने प्रोफाइल पर शेयर करूंगी. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर काफी सारे लाइक्स कमेंट्स आए हैं. फैन्स को उनका डांस भी खूब पसंद आ रहा है.  

बता दें कि इसी महीने Bhumi Pednekar की फिल्म 'बधाई दो' रिलीज होने वाली है. फिल्म में भूमि सुमन के रोल में हैं, जो एक छोटे से शहर में पीटी टीचर है. इसमें उनके अपॉजिट हैं राजकुमार राव. यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है. यह फिल्म लेवेंडर मैरिज पर बनी हैं. फिल्म में ऐसे लोग शादी करना चाहते हैं, जो गे और लेस्बियन हैं. लेकिन अपने परिवार वालों और समाज को दिखाने के लिए वो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं. राजकुमार राव इसमें गे और भूमि इसमें लेस्बियन लड़की के रोल में हैं. यह एक ऐसा कॉन्टेंट है, जिस पर अभी कोई फिल्म नहीं बनी है. 

Advertisement

हाल ही में एक चैट शो में Bhumi Pednekar ने बताया कि बधाई दो की कहानी भारत के लोगों के लिए एक आंख खोलने वाली होगी. ऐसे विषय समाज में बदलाव लाते हैं. इस फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी ने डायरेक्ट किया है. पहली बार भूमि और राजकुमार की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी. दोनों ही शानदार एक्टर हैं. यह फिल्म 11 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी.  

Advertisement

Looop Lapeta की Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?